आगरा में पशुओं की अवैध कटाई के खिलाफ हिंदू महासभा का प्रदर्शन, भारी हंगामा

Smart News Team, Last updated: Sat, 29th Aug 2020, 4:45 PM IST
  • आगरा में अवैध रूप से पशुओं की कटाई हो रही है. शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रेकी कर दो जगह मांस से लदे हुए पांच टेंपो पकड़े. इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अभी तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की है.
पशुओं की अवैध कटाई के विरोध में प्रदर्शन करते अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता

आगरा. शहर के मंटोला में घर के अंदर हो रही पशुओं की अवैध कटाई से शनिवार की सुबह दो जगह हंगामा हो गया. दरअसल, मामला हाथी घाट और लोहामंडी क्षेत्र का है. जहां रेकी कर रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मांस से लदे टेंपू पकड़ लिए. महासभा के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर गोकशी का आरोप लगाया है.

इसको लेकर अखिल हाथी घाट और लोहामंडी क्षेत्र अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने मंटोला में आरोपियों के घर दबिश दी. आरोपियों द्वारा दरवाजे नहीं खोले जाने पर पुलिस ने बल्ली से दरवाजा तोड़ा. जहां पुलिस को घर के अंदर तीन भैंसों के अवशेष मिले हैं. पुलिस ने मंटोला और लोहा मंडी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. ये सभी टेंपो चालक हैं.

आगरा: ट्रिपल तलाक कानून के बाद भी नहीं सुधरे, निकाह के चार महीने बाद छोड़ा

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रभारी संजय जाट ने बताया कि उन्हें मंटोला क्षेत्र के ढोलीखार इलाके में बबलू कुरैशी के यहां गोकशी की सूचना मिली. इसके बाद कार्यकर्ता सुबह तीन बजे से ही रेकी करने में लग गए. उनकी टीम पहुंचने से पहले ही आरोपियों ने अपने घर से पांच टैंपू रवाना कर दिए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा करते हुए एक टेंपो को हाथी घाट पर पकड़ा जबकि दूसरा टेंपो राजा मंडी क्षेत्र में पकड़ा. हाथी घाट पर सूचना देने के बाद सीओ छत्ता विकास जायसवाल पूरे पुलिस बल के साथ आ गए . इसके बाद कार्यकर्ता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए. बाद में पुलिस ने मंटोला में बबलू कुरैशी के घर पर दबिश दी जहां पुलिस को पशुओं की कटाई के सबूत भी मिले हैं.

आगरा: बदमाशों के हौसले बुलंद, शिक्षा विभाग में तैनात सुशील के घर बरसाई गोलियां

वहीं दूसरी तरफ हिंदू महासभा के कार्यकर्ता लोहा मंडी थाने भी पहुंचे. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां क्राइम इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने उनसे अभद्रता की और मुकदमा लिखने से इंकार कर दिया. इस पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने सड़क पर बैठ जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पकड़े गए टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं लिखने पर उन्होंने टेंपो को डीएम आवास ले जाने की धमकी दी.

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाती पुलिस.

इसके बाद सूचना पर सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह मौके पर आए और उन्होंने भड़के हुए कार्यकर्ताओं को समझाया.साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया.

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा मंटोला और लोहा मंडी थाने में मुकदमा पशुओं की अवैध कटाई के आरोप में मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं. मंटोला में टेंपो चालक जावेद और लोहा मंडी में पठान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा मुकदमे में बबलू कुरैशी और उनके परिजनों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही जहां मांस भेजा जा रहा था उसे भी आरोपी बनाया गया है. सीओ छत्ता विकास जायसवाल ने बताया कि मंटोला थाने में पशु क्रूरता और गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है. साथ ही आरोपियों पर अवैध ट्रांसपोर्ट की धारा भी लगाई गई है.

आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती AC बस में महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही यहां पर एक और बात ध्यान देने वाली है. दरअसल, प्रदर्शन होने वाली दोनों जगह पर लॉकडाउन था. यहां लॉकडाउन और धारा 144 की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही. पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है जबकि कार्यकर्ताओं ने धारा 144 का उल्लंघन किया है. कार्यकर्ता चाहते तो सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपनी बात को पुलिस को बता सकते.यदि थाने पर सुनवाई नहीं हो रही थी तो अधिकारियों से शिकायत भी कर सकते थे. लेकिन उन्होंने प्रदर्शन कर कानून को तोड़ा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें