SI ने मांगा पुलिस क्वार्टर किराया तो जूनियर दारोगा तान दी बंदूक, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान
- एक बार फिर यूपी पुलिस, आगरा जिले के बाह सर्कल में तैनात दारोगा के बीच हुए आपसी झड़प को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल मामला क्वार्टर किराए को लेकर सामने आया है. जिस दारोगा के नाम क्वार्टर आवंगटित हुआ है उसने अन्य पुलिसकर्मीयों से किराया इकट्ठा करने की पहल की. उतने में क्वार्टर में रह रहे एक जूनियर दारोगा ने उनकी ओर सर्विस पिस्टल तान दी.

आगरा. आगरा के जैतपुरा थाना क्षेत्र में तैनात दो दारोगा के बीच क्वार्टर किराए को लेकर शुक्रवार रात विवाद हो गया. दारोगा जितेन्द्र सिंह और जूनियर दारोगा के बीच बहस हुई. उसके बाद जूनियर दारोगा ने सर्विस पिस्टल निकाल दारोगा जितेन्द्र सिंह की ओर दिखाया. कमरे में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी इसे देख सन्न हो गए. सभी ने किसी तरह दोनों के बीच चल रहे तनातनी के मामले को संभालकर कुछ अनहोनी होने से बचा लिया.
बता दें कि जिस क्वार्टर के किराए को लेकर दोनेों पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ था दरअसल वह क्वार्टर जैतपुरा थाने में तैनात SI जितेंद्र सिंह के नाम से आवंटित है. इसमें जूनियर दारोगा के साथ एक अन्य दारोगा और कुछ सिपाही रहते हैं. सभी पुलिसकर्मी मिलकर क्वार्टर का किराया देते हैं. शुक्रवार शाम भी क्वार्टर का किराया इकट्ठा करने के लिए दारोगा जितेंद्र ने क्वार्टर में रह रहे सभी सहयोगीयों से किराया मांगा.
आगरा जहरीली शराब कांड में ठेका मालिक पर आबकारी विभाग मेहरबान, कार्रवाई नहीं
उनमें से एक जूनियर दारोगा ने किराया देने से साफ साफ इन्कार कर दिया. इसको लेकर दारोगा जितेन्द्र और जूनियर दारोगा के बीच तनातनी हो गई. इतने में जूनियर दारोगा ने अपनी सर्विस पिस्टल निकालकर दारोगा जितेंद्र सिंह की ओर तान दिया. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझाकर बुझाकर किसी तरह मामले शांत कराया.
दोनों के बीच हुए आपसी बहस और तनातनी का मामला शांत होने के बाद किसी भी तरफ की शिकायत एक दूसरे के खिलाफ सामने नहीं आयी है. आगरा के बाह सर्कल में कानून व्यवस्था की देखभाल कर रहे सर्कल आफिसर DSP रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. इस मामले की भी जांच कराएंगे. यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की पहल की जाएगी.
अन्य खबरें
आगरा : 50 हजार इनामी भगौड़े अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार पर एक और मुकदमा दर्ज
आगरा में मनचले के डर से छात्रा ने तेजाब पीकर जान दे दी, दो गिरफ्तार
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बैंक मैनेजर समेत पत्नी और मासूम बेटी की मौत
आगरा सपन बाग विवाद: रिटायर LIU इंस्पेक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज