आगरा कि कृष्णा कॉलोनी में टूटी पाइप लाइन, दो दर्जन क्षेत्रों में रुकी जलापूर्ति
- आगरा के जीवनी मंडी रोड पर स्थित कृष्णा कॉलोनी में 24 इंच की पानी की पाइपलाइन टूट गई, इससे दो दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों के लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. पाइपलाइन टूटने के कारण बीते गुरुवार को सुबह और शाम जलापूर्ति भी ठप्प रही.

आगरा में आए दिन पानी की समस्या लोगों को झेलनी पड़ती हैं. पाइप लाइन टूट जाने के कारण अकसर यहां लोग परेशान नजर आते हैं. एक बार फिर आगरा के जीवनी मंडी रोड पर स्थित कृष्णा कॉलोनी में 24 इंच की पानी की पाइपलाइन टूट गई, जिससे दो दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों के लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. पाइपलाइन टूटने के कारण बीते गुरुवार को सुबह और शाम जलापूर्ति भी ठप्प रही. वहीं, शुक्रवार को भी पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.
बताया जा रहा है कि पानी की पाइपलाइन 70 साल पुरानी है, जो कि रेनू कुशवारा के मकान के बगल से होकल गुजरती है. मकान के बिल्कुल बगल में होने के कारण टीण लाइन की मरम्मत नहीं कर पा रही है. बताया जा रहा है कि पांच मीटर की गहरी खोदाई होने के कारण मकान को खतरा हो सकता है. ऐसे में जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव ने भवन स्वामी रेनू कुशवाहा को मकान खाली करने का भी नोटिस दिया है.
शहीद के परिवार को मिली जमीन पर दबंगों ने की कब्जे की कोशिश, SDM तक पहुंचा मामला
बता दें कि जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से 127 और सिकंदरा के दोनों प्लांट से 215 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है. कृष्णा कालोनी से होकर 24 और 18 इंच की पाइप लाइन निकली है. लेकिन बीते बुधवार की शाम को रेनू कुशवाहा के मकान के पास की पाइप लाइन टूट गई. ऐसे में हजारों लीटर पानी बर्बाद होने लगा. मामले को लेकर लोगों ने इसकी शिकायत जल संस्थान के अफसरों से की. वहीं, लाइन में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है. जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव ने कहा कि शुक्रवार को आधा दर्जन कर्मचारियों की मदद से लाइन की मरम्मत की जाएगी.
अन्य खबरें
शहीद के परिवार को मिली जमीन पर दबंगों ने की कब्जे की कोशिश, SDM तक पहुंचा मामला
आगरा: संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क न चुकाने पर हुई मारपीट
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी हुए धड़ाम, आज का मंडी भाव
महिला के मायके और ससुराल पक्ष में हुई मारपीट, लाठी-डंडे चलने से दो लोग घायल