आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 50 से अधिक लोग घायल

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 9:59 AM IST
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की देर रात करीब 1 बज कर 40 मिनट पर लगभग पचास यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस के करीब 6 लोग गंभीर रूप से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. यह बस दुर्घटना ड्राइवर के पलक झपक ने के वजह से हुआ.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी हुई बस. (फाइल फोटो)

आगरा : बुधवार की देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. बस पलटने की वजह से उसमें सवार पचास से अधिक लोग घायल हो गए. बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी दुर्घटना स्थल पर राहत बचाव के लिए पहुंचे. मौके पर बुलाई गई पंद्रह एंबुलेंस की सहायता से घायल यात्रियों को सबसे पास के अस्पताल सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया.

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यह बस पलटने की दुर्घटना देर रात करीब 1 बज कर 40 मिनट पर घटी. बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 82 के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर बस चलाते हुए नींद की झपकी लेने लगा था जिस वजह से बस डिवाइडर से जा टकराई और यह बड़ा हादसा हुआ. बस में बैठे करीब 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आगरा: डिवाइडर पर सो रहे लोगों पर चढ़ी अनियंत्रित डंपर, हादसे में 1 की मौत 2 घायल

बस ड्राइवर के खिलाफ अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस बस ड्राइवर पर मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटा है. बस ड्राइवर के इस लापरवाही की वजह से जब बस पलटा तब उसमें बहुत तेजी से धमाका भी हुआ था. जिसके बाद बस में बैठे सारे यात्री अपनी जान बचाने के लिए चीखने और चिल्लाने लगे थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें