आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 50 से अधिक लोग घायल
आगरा : बुधवार की देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. बस पलटने की वजह से उसमें सवार पचास से अधिक लोग घायल हो गए. बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी दुर्घटना स्थल पर राहत बचाव के लिए पहुंचे. मौके पर बुलाई गई पंद्रह एंबुलेंस की सहायता से घायल यात्रियों को सबसे पास के अस्पताल सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यह बस पलटने की दुर्घटना देर रात करीब 1 बज कर 40 मिनट पर घटी. बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 82 के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर बस चलाते हुए नींद की झपकी लेने लगा था जिस वजह से बस डिवाइडर से जा टकराई और यह बड़ा हादसा हुआ. बस में बैठे करीब 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
आगरा: डिवाइडर पर सो रहे लोगों पर चढ़ी अनियंत्रित डंपर, हादसे में 1 की मौत 2 घायल
बस ड्राइवर के खिलाफ अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस बस ड्राइवर पर मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटा है. बस ड्राइवर के इस लापरवाही की वजह से जब बस पलटा तब उसमें बहुत तेजी से धमाका भी हुआ था. जिसके बाद बस में बैठे सारे यात्री अपनी जान बचाने के लिए चीखने और चिल्लाने लगे थे.
अन्य खबरें
आगरा नगर निगम ने पांच पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ की कार्रवाई, रिकवरी नोटिस जारी
आगरा के स्कूल में निर्धारित समय पर नहीं मिले शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित
धर्मांतरण कराने वाला आरिफ इंसान नहीं राक्षस था, पुलिस SC-ST एक्ट भी लगाएगी
मोदी सरकार कैबिनेट विस्तार: यूपी से ये तीन नए चेहरे बन सकते हैं मंत्री, जानें