आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक और रोडवेज बस में भीषण टक्कर, 5 गंभीर रूप से घायल
- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की देर रात एक ट्रक और रोडवेज बस टकरा गई. बस में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस भीषण टक्कर से 5 यात्री घायल हो गए.

आगरा: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से एक बुरी खबर सामने आ रही है. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की देर रात एक ट्रक और रोडवेज बस टकरा गई. बस में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस भीषण टक्कर से 5 लोगों घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकलकर आगरा के नजदीकी अस्पताल भिजवाया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा मंगलवार रात करीब पौने तीन बजे घटी है. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मथुरा डिपो की रोडवेज बस यूपी 85एटी 6694 लखनऊ से मथुरा जा रही थी. जिसमें करीब 16 यात्री सवार थे. ये बस ड्राइवर पवन कुमार जो गोवर्धन चौक मथुरा का रहना वाला है चला रहा था. वहीं ट्रक ड्राइवर होशियार सिंह जो जिला दौसा राजस्थान का रहने वाला है चला रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रक आरजे 25 जीए 5185 को फतेहाबाद जाना था. लेकिन ट्रक का ड्राइवर फतेहाबाद की रोड से मोड़ना भूल गया और 100 मीटर आगे निकल गया. जब उसने ट्रक को बैक करना शुरू किया. इसी दौरान रोडवेज बस से ट्रक टकरा गई. इस भीषण टक्कर से बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. सड़क पर चल रही गाड़िया रुक गयी.
फर्जी फर्म बनाकर GST चोरी करने वाला कारोबारी अरेस्ट, 102 करोड़ की टैक्स घपले में है मास्टर माइंड
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही फतेहाबाद चौकी इंचार्ज तिवाहा जगदीश प्रसाद और यूपीडा के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बस से घायलों को बाहर निकाला और सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया गया. वहीं बाकि बचे यात्रियों को दूसरी बस में बैठा कर उनके स्थान तक भेज दिया गया.