मणप्पुरम गोल्ड शाखा में गिरवी रखे जेवर मालिकों को करना होगा इंतजार, कोर्ट करेगा 7 किलो सोना रिलीज

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 11:23 AM IST
  • आगरा में 17 जुलाई को हुई मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की शाखा में लूट के बाद 550 से अधिक ग्राहकों को अपने जेवरात लेने के लिए इंतजार करना होगा. पुलिस को फरार बदमाश नरेंद्र के पास बाकी का बचा सोना होने की उम्मीद है. कोर्ट ने भी साढ़े 7 किलो सोना रिलीज करने के आदेश दिए हैं.
आगरा के मणप्पुरम गोल्ड शाखा में गिरवी रखे जेवर के मालिकों को करना होगा इंतजार

आगरा. कमला नगर में 17 जुलाई को हुई मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की शाखा से लूट के बाद लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. जिन लोगों ने गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में अपने जेवरात और सोने को गिरवी रखा था वे जल्द से जल्द अपना लोन चुका कर अपने सोने के गहने वापस चाहते है लेकिन कंपनी का कहना है कि 550 से अधिक लोगों को अपने जेवरात लेने के लिए इंतजार करना होगा. जानकारी अनुसार बदमाशों ने 15.50 किलोग्राम सोने के लूट की थी जिसमें पुलिस अभी तक 11.821 किलो सोना ही बरामद कर पाई है. बाकी के बचे सोने को बरामद होने का इंतजार करना होगा. हालांकि कोर्ट ने साढ़े सात किलोग्राम सोना रिलीज करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिससे ग्राहकों का भुगतान किया जाएगा.

जिन लोगों ने अपने पुश्तैनी और काफी पुराने जेवरात गिरवी रखे थे वे इस समय संकट में आ गए हैं. उनका कहना है कि कोर्ट से मिला सोना उनके पुश्तैनी जेवर तो वापस नहीं कर पाएगा ये सोच कर ही लोग बेहद परेशान हैं और जल्द से जल्द बाकी का सोना बरामद होने की आस लगाए बैठे हैं. पुलिस का कहना है कि 11.821 किलोग्राम सोना तो गिरफ्तार बदमाशों से बरामद कर लिया गया है लेकिन बाकी का बचा सोना एक लाख के इनामी नरेंद्र के पास है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही बाकी के जेवरात वापस मिल सकते हैं. लोग लगातार पूछ रहे हैं उन्हें और कितना इंतजार करना होगा.

आगरा में जवानों ने 7000 फीट से लगाई छलांग, देखें फोटो कैसे हवा में फहराया तिरंगा

क्या था मणप्पुरम गोल्ड लूटकांड

आगरा के कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में घुसकर 6 बदमाशों ने 17 किलो सोना और पांच लाख रुपए लूट की और तुरंत फरार हो गए थे. जिसके बाद 17 जुलाई को यानी उसी ही दिन में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया. बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें गोली लगने से दोनों बदमाशों की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे कुल 11.821 किलोग्राम सोना बरामद कर चुकी है. बाकी का बचा सोना पाने के लिए पुलिस फरार बदमाश नरेंद्र को तलाश रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें