योगी सरकार जल्द लेगी एक्शन, इन सरकारी कर्मचारियों की नौकरी से होगी छुट्टी !
- आगरा के 30 सरकारी कर्मचारियों की नौकरी से जल्द छुट्टी हो सकती है. दरअसल, इन कर्मचारियों पर आरोप है कि सॉल्वर बैठाकर परीक्षा पास की. पुलिस को सॉल्वर गिरोह से पूछताछ में यह सुराग मिले हैं.

आगरा. आगरा के 30 कर्मचारी पुलिस के रडार पर हैं. दरअसल, इन कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्होंने अपनी जगह परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर परीक्षा पास की है. पुलिस को सॉल्वर गिरोह से पूछताछ में यह सुराग मिले हैं. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने फर्जी तरीके से नौकरी पाई है वे पुलिस, शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. जबकि एक आरोपित न्याय विभाग में भी तैनात है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है. इसी के तहत परीक्षा आयोजित कराने वाले संस्था से एडमिट कार्ड निकलवाए जा रहे हैं. सुपर टेट की परीक्षा में एसओजी ने आवास विकास कालोनी स्थित शिवालिक कैंब्रिज स्कूल से भूपेश बघेल नाम के सॉल्वर को पकड़ा था. वह फिरोजाबाद के भुवनेश्वर राणा की जगह परीक्षा देने आया था. बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक वीनू सिंह ने भूपेश को परीक्षा देने भेजा था. सहायक अध्यापक वीनू सिंह फिरोजाबाद में तैनात है. जबकि इसके अलावे भी कई ऐसे खुलासे हुए हैं. वीनू ने बताया कि पुलिस महकमे में कई सिपाही बन चुके हैं.
SSC Exam: पुलिस ने आठ सॉल्वर और पांच फर्जी अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद में तैनात सहायक अध्यापक वीनू सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसके जरिए शिक्षा विभाग में भी कई लोगों की नौकरी लगी है. जबकि एक युवक न्याय विभाग में तैनात है. जिसके ने पूछताछ के बाद एक सूची बनाई है. इस सूची में ऐसे 30 सरकारी कर्मचारियों के नाम पता चले जिन पर फर्जीवाड़े से नौकरी पाने का आरोप है. बताते चलें कि स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की आगरा यूनिट ने एक सॉल्वर को पकड़ा था उसके बाद इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई थी. जिसके बाद दोनों सिपाहियों को मुकदमे में वांछित के बाद गिरफ्तार करके जेल भेजा गया. साथ ही नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था. ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है.
अन्य खबरें
NEET में सॉल्वर गैंग ने की धांधलेबाजी, CBI जांच शुरू, कई छात्रों की उम्मीदवारी होगी रद्द
सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश कुमार की तस्वीर जारी, संभावित कई ठिकानों पर छापेमारी
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सॉल्वर गैंग, टीजीटी-2016 में गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार