डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: विवेक तिवारी ने बताया, क्यों प्रेमिका की हत्या
- डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी को हिरासत में लिया था. उसने पूछताछ में अपनी प्रेमिका योगिता की हत्या करने की बात कबूली है. विवेक तिवारी ने पुलिस को बताया कि क्यों उसने योगिता की हत्या की.

आगरा. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की पीजी पास स्टुडेंट डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या करने वाले डॉ विवेक तिवारी ने हत्या की बात कबूल ली और बताया की क्यों उसने अपनी योगिता को मौत के घाट उतारा. विवेक ने बताया कि वो योगिता से शादी करना चाहता था लेकिन योगिता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था. हालांकि एक बार पहले विवेक भी योगिता से शादी के लिए इंकार कर चुका था लेकिन इस बार योगिता के मना करने पर उसे गुस्सा आ गया और उसने योगिता को मारने का फैसला किया.
उसने बताया कि वो और योगिता एक दूसरे को कई सालों से जानते थे. दोनों के बीच कॉलेज में दोस्ती हुई. वो योगिता का सीनियर था. दोनों के बीच प्यार था और उन्होंने शादी करने का फैसला किया था. हालांकि जब योगिता ने शादी की बात की तो विवेक ने ये कह कर टाल दिया था कि उसे पहले अपनी बहन की शादी करनी है. वहीं पिछले कुछ समय से दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे. अब योगिता ने विवेक से शादी के लिए इंकार कर दिया था. इसी से विवेक नाराज था.
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: विवेक तिवारी ने बताया कैसे घर से ले जाकर की हत्या
कुछ दिन पहले योगिता ने विवेक से शादी के लिए इंकार किया और उससे कहा कि वो उससे कभी मिलना भी नहीं चाहती. इससे विवेक और नाराज हो गया. उसने योगिता को मारने की प्लानिंग की और उसे एक आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया. विवेक उरई से गाड़ी से आगरा आया और फोन करके योगिता को मिलने के लिए बोला.
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: विवेक तिवारी का एकतरफा प्यार, शादी से इनकार, हत्या
योगिता घर के बाहर से विवेक के साथ गाड़ी में गई. विवेक और योगिता के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद हाथापाई में विवेक ने योगिता को घूंसा मारा. योगिता अपना सिर पकड़ कर बैठ गई तभी विवेक ने चलती गाड़ी में उसके सिर में गोली मारी और फिर भी योगिता की किसी तरह की बचने की उम्मीद ना छोड़ते हुए उसपर चाकू से वार किया. योगिता के दम तोड़ने के बाद वो उसे सड़क पर फेंक कर वापस उरई भाग गया.
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: हाथ में बाल नाखून में खाल, मरने से पहले बहुत लड़ीं
अन्य खबरें
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: विवेक तिवारी ने बताया कैसे घर से ले जाकर की हत्या
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: विवेक तिवारी का एकतरफा प्यार, शादी से इनकार, हत्या
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: हाथ में बाल नाखून में खाल, मरने से पहले बहुत लड़ीं
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: विवेक तिवारी ने भाई और पिता के मर्डर की धमकी दी थी