आगरा: सिर्फ पांच रुपये की वजह से नहीं मिल पा रही बच्चों की मिड-डे मील की राशि

Smart News Team, Last updated: Sun, 9th Aug 2020, 10:14 PM IST
  • कोरोना काल में सरकारी आदेश के बावजूद बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को पिछले तीन महीनों से मिड-डे मील की कन्वर्जन कॉस्ट नहीं मिली है. मामला सिर्फ 5 रुपये पर अटका है.
आगरा: सिर्फ पांच रुपये की वजह से नहीं मिल पा रही बच्चों की मिड-डे मील की राशि

आगरा. सिस्टम की ढील का खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. पिछले तीन महीनों से बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिड-डे मील की कन्वर्जन कॉस्ट नहीं दी गई है. हालांकि सरकार ने कोरोना काल में भी कन्वर्जन कॉस्ट भेजने का निर्देश जारी किया था लेकिन ताजनगरी आगरा के स्कूलों में अभी तक ऐसा संभव नहीं होता नजर आ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, शासन की ओर से शिक्षकों को निर्देशित किया जा चुका था कि बच्चों के माता-पिता का एकाउंट नंबर विभाग को भेजें. लेकिन शिक्षकों ने परिजनों के एकाउंट नंबर ही नहीं दिए. जिन स्कूलों के बच्चों के एकाउंट नंबर पहुंच गए उन बच्चों को कन्वर्जन कॉस्ट स्थानांतरित करने के लिए प्रति बच्चा पांच रुपये मांगे जा रहे हैं. किसी स्कूल में 100 बच्चे हैं, तो उन बच्चों तक कन्वर्जन कॉस्ट पहुंचाने के लिए 500 रुपये खर्चा करना होगा.

कोरोना वायरस का हाहाकार, रविवार को पटना में 850 नए पॉजिटिव केस

परिषदीय स्कूल के एक प्रधानाध्यापक राजीव वर्मा ने बताया कि बैंक में जाते ही पहले पैसों की मांग की जाती है जबकि शासन की ओर से किसी भी तरह का शुल्क न वसूलने का आदेश है. पूरे जिले में 2 लाख 75 हजार बच्चे हैं जिनमें प्राथमिक स्कूल के बच्चों को 374 और उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए 561 रुपये देने हैं. शिक्षकों का कहना है कि यह भार शिक्षकों पर ही आएगा क्योंकि शासन की ओर से सिर्फ कन्वर्जन कॉस्ट भेजी है.

आगरा ताजमहल के दीदार को अभी करना होगा इंतजार, DM ने नहीं दी अनुमति

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें