आगरा: नाबालिग की हत्या से सनसनी, ताजनगरी के सुनसान इलाके में मिला शव

आगरा. ताजनगरी में एक नाबालिग का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक किशोर की उम्र 16 से 17 के बीच बताई जा रही है जो बिजली मिस्त्री का काम करता था। घटना से पहले मृतक शुक्रवार रात ही घर से कहीं ओर निकल गया था। शनिवार सुबह किशोर का शव सुनसान इलाके में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कत्ल की यह वारदात आगरा के सदर इलाके के उखर्रा इलाके में हुई। मृतक की पहचान अली हुसैन निवासी प्रेम नगर की गई है। शुक्रवार रात हुसैन अपने घर से बिना बताए निकला था। शनिवार सुबह सोलह बीघा सुनसान इलाके में हुसैन का शव मिला पड़ा।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को अली हुसैन के शव के पास एक डंडा भी बरामद हुआ है जिस पर खून के निशान बने हैं। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सभी सबूत सौंप दिए गए हैं। एएसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
अन्य खबरें
घर में नीचे मन रहा था बर्थडे का जश्न, छत पर भाई लगा रहा था फंदा, ऐसे मचा कोहराम
UP बोर्ड परीक्षा परिणाम आज, आगरा के 1 लाख 19 हजार छात्रों के भाग्य का होगा फैसला
आगरा पुलिस के लिए कैसे कोरोना बम बन गए हैं अपराधी? क्यों अटकी रहती हैं सांसें
ताजनगरी के होटलवालों ने आस छोड़ी तो हजारों कर्मचारी आए सड़कों पर