आगरा में मिट्टी का टीला ढहा, कई दबे, एक बच्ची की मौत, 3 की हालत गंभीर
- आगरा के पिनाहट ब्लॉक के पिथौरा के रीठई गांव में खदान में मिट्टी निकालने गए 5 लोगों के साथ एक हादसा हो गया. अचनाक से मिट्टी का टीला ढह गया. जिससे खदान में मौजूद लोग दब गए. इस दौरान एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
_1632640597456_1633948475935.jpg)
आगरा: आगरा में मिट्टी का टीला ढहने से एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना आगरा के पिनाहट ब्लॉक के पिथौरा के रीठई गांव की है. जहां खदान में मिट्टी निकालने गए 5 लोगों के साथ एक हादसा हो गया. अचनाक से मिट्टी का टीला ढह गया. जिससे खदान में मौजूद लोग दब गए. जब अंदर से लोग चिल्लाने लगे तो आस पास के मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में उन्हें बाहर निकाला. लेकिन इस दौरान एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक पिनाहट ब्लॉक के पिथौरा के रीठई गांव के निवासी 18 वर्षीय अवधेश, 35 वर्षीय अनीता, 8 वर्षीय गुंजन, 6 वर्षीय कंचन सिंह, 6 वर्षीय नितिन और 8 वर्षीय अंशु खदान में एक साथ मिट्टी लाने गए थे. इस दौरान अचानक से मिट्टी का टीला ढह गया. इस हादसे में सभी लोग दब गए. चिल्लाने और चीख पुकार मचाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला. इस दौरान हादसे में 8 वर्षीय गुंजन की मौत हो गई. जबकि बाकी सभी लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इन सभी का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
घर के बाहर सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या, चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब खदान में मिट्टी के टीला ढहने से किसी की मौत हुई हो. इससे पहले भी कई ऐसी खबरें सामने आते रहे हैं. जब खदानों में काम करने के दौरान लोगों के ऊपर टीला ढह जाता है. जिससे दबकर उनकी मौत हो जाती है. जरूरी है कि इस मामले में लोग चौकन्ना रहे और काम करने के दौरान भी कोई अनहोनी ना हो इसे लेकर जागरूक रहें.
अन्य खबरें
आगरा दिल्ली हाइवे पर खड़ी ट्रक से टकराई कार, दंपति समेत चार लोगों की मौत
डेनमार्क पीएम आज पहुंची आगरा, किया ताजमहल का दीदार, देंखे फोटो