आगरा नगर निगम ने पांच पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ की कार्रवाई, रिकवरी नोटिस जारी

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 11:56 PM IST
  • आगरा में नगर निगम प्रशासन द्वारा पार्किंग के पांच ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का मामला सामने आया है. ठेकेदारों से तीन साल के अंदर बकाया धनराशि जमा ना कराने को लेकर उनके खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है.
नगर निगम प्रशासन द्वारा पार्किंग के पांच ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का मामला सामने आया है

आगरा:आगरा में नगर निगम प्रशासन द्वारा पार्किंग के पांच ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का मामला सामने आया है. ठेकेदारों से तीन साल के अंदर बकाया धनराशि जमा ना कराने को लेकर उनके खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है. इसके साथ ही इसकी वसूली के लिए इसे तहसील सदर भी भेज दिया गया है. मामले के बारे में बात करते हुए नगर निगम अधिकारी ने बताया कि साल 2017 से 31 दिसंबर 2020 तक तीन साल के अंदर ही पांच ठेकेदारों पर करीब एक करोड़ 41 लाख रुपये बकाया हैं.

इन पैसों को लेकर ठेकेदारों को लगातार नोटिस भेजा जा रहा था, लेकिन उनकी तरफ से नोटिस के बाद भी धनराशि जमा नहीं कराई गई. ऐसे में नगर निगम ने ठेकेदारों के खिलाफ आरसी जारी की है. वहीं, दूसरी और पार्किंग ठेकेदारों ने बकाया धनराशि की माफी के लिए नगरायुक्त निखिल टीकाराम को ज्ञापन सौंपा है और माफी के लिए आवेदन भी किया है. दूसरी और नगरायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सभी आवेदनों को निरस्त करते हुए बकाया धनराशि जमा कराने के आदेश दिये गए हैं.

बता दें कि आगरा शहर में ए, बी, सी और डी ग्रुप में करीब 50 से भी अधिक पार्किंग हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पार्किं संजय प्लेज में है, जिसकी संख्या करीब 38 है. बताया जा रहा है कि अगर पांचों ठेकेदारों ने बकाया धनराशि को समय पर जमा नहीं कराया तो उन्हें काली सूची में भी डाला जा सकता है. इस बात को लेकर अधिकारियों भी जल्द ही बैठक होने वाली है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें