आगरा: मर्डर केस में बेल पर निकलते ही चोरी, लूट के बाद एक महीने में वापस फिर जेल

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Sep 2020, 10:55 PM IST
  • ताजनगरी में पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है जो शहर में आए-दिन बड़ी लूट और चोरी को अंजाम देते थे. उसमें एक आरोपी ऐसा पकड़ा गया है जो मर्डर केस में बेल पर बाहर आया था और लूट के बाद एक महीने में फिर जेल पहुंच गया.
मर्डर केस में बेल पर निकलते ही चोरी में शामिल हुआ अपराधी.

आगरा. न्यू आगरा में पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है जो ताजनगरी में हर दिन हो रही चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल हैं. इस गिरोह में एक सर्राफा व्यापारी भी शामिल है. सिटी एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि इस गिरोह में 5 लोग शामिल थे. जिसमें केसरी थाना गंगीरी, अलीगढ़ निवासी चंद्रपाल जगबीर व प्रमोद (गिजौली, खंदौली), मोनू ( महाराजपुर फतेहाबाद) आदि को पकड़ा गया था.

आगरा पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद न्यू रामगढ़ जलेसर मार्ग निवासी प्रेमपाल कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया. प्रेमपाल सर्राफा व्यापारी है. इसके अलावा चंद्रपाल इस गिरोह का सरगना है. चंद्रपाल वर्ष 2009 में गाड़ी चालक की हत्या और लूटपाट के आरोप में जेल में बंद था.  

फतेहपुर सीकरी में खूनी तालाब में मिला पत्थर व्यापारी का शव, घंटों से मची थी ढूंढ

अगस्त में ही वह जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आते ही उसने प्रमोद ,मोनू और जगवीर के साथ मिलकर गिरोह बना लिया. लंबे समय जेल में रहने के लिए लूटपाट करना शुरू कर दिया.  

झगड़े के बाद बेटे को लेकर भाग गया पति, पत्नी ने फेसबुक पर रख दिया बड़ा ईनाम

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1.81 लाख रुपए, आभूषण, तमंचे और एक बाइक बरामद हुई है और चोरी का माल प्रेमपाल कुशवाहा को बेचा गया था. चंद्रपाल ने पूछताछ में बताया कि शनिवार और रविवार को अन्य वारदातों को अंजाम देने वाला था. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें