आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी, 9 लोग घायल
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार को फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बैठे 9 लोग घायल हो गए।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार को फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बैठे 9 लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो गोरखपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही फतेहाबाद थानाक्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 26 पर पहुंची, चालक को झपकी आने लगी। झपकी आने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराती हुई पलट गई।
गाड़ी में बैठे नौ लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवा दिया गया।
अन्य खबरें
प्रियंका गांधी के कोरोना से मौत के दावों को आगरा DM ने बताया झूठा, जानें मामला
सुसाइड नोट में लिखा- लॉकडाउन में सारे पैसे खर्च, आगे क्या होगा… फिर लगाई फांसी
मौत का एक्सप्रेसवे बनता जा रहा आगरा-लखनऊ, ट्रक और बस की टक्कर, 1 मौत, 15 घायल
आगरा में बड़ा हादसा, यमुना में नहाते समय डूबे 2 मौसेरे भाई, दोस्त किसी तरह बचा