आगरा के होटल ॐ साई पैलेस में भीषण आग, लाखों का नुकसान, जलकर खाक हुई इमारत
- आगरा से एक बड़ी खबर आ रही है। आगरा के सेवला सराय स्थित होटल ॐ साई पैलेस में भीषण आग लगी है।

आगरा से एक बड़ी खबर आ रही है। आगरा के सेवला सराय स्थित होटल ॐ साई पैलेस में भीषण आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और राहत-बचाव के कार्य में जुट गई है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ॐ साई पैलेस की जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उसे देखकर भीषण आग का अंदाजा लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। होटल के बहुत से सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं।

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और तफ्तीश कर रही है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की ऐसी कोई सूचना नहीं है।
अन्य खबरें
कोख के सौदागर का मास्टरमाइंड बेनकाब, नीलम-अस्मिता नहीं, यह है गैंग का असली सरगना
वाह री व्यवस्था… 90 करोड़ रुपये से बने 100 बेड वाले अस्पताल में सिर्फ दो शौचालय
कोख के सौदागर गैंग का जल्द होगा पर्दाफाश? राहुल को रिमांड पर लेकर नोएडा गई पुलिस
कोरोना के शक में युवती को बस से उतारने का मामला, महिला आयोग का एसएसपी को नोटिस