आगरा में जूता फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर ख़ाक
- शुक्रवार की देर रात आगरा की एक जूता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. फैक्ट्री काफी दिन से बंद थी. आग की लपटों के कारण आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई हैं.

आगरा. आगरा में जगदीशपुर थाना के दहतोरा मोड़ स्थित सौरभ नगर में शुक्रवार की देर रात को एक बंद जूता फैक्ट्री में आग लग गई.आप की लपटें इतनी तेज थी कि आग से आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई है. यह इलाका आगरा का एक रिहायशी इलाका है. आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी.आग लगने की जानकारी के बाद पुलिस फौरन यहां पहुँची. आग इतनी भीषण थी कि पुलिस को आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार यह जूता फैक्ट्री आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 4 निवासी अशोक चावला की है.
डॉ योगिता के मर्डर में पिस्तौल खोजने को आरोपी विवेक को रिमांड पर लेगी आगरा पुलिस
आग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. साथ ही आसपास के मकानों में दरार आने आने से वहां रह रहे लोग भी दहशत में आ गए हैं. यह जूता फैक्ट्री काफी दिन से बंद थी. हालांकि फिर भी आग के कारण लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
फ़िलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की जांच जारी है.
अन्य खबरें
डॉ योगिता के मर्डर में पिस्तौल खोजने को आरोपी विवेक को रिमांड पर लेगी आगरा पुलिस
ताजनगरी के कैलाशपुरी मार्ग पर दिनदहाड़े पुलिस के साथ मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
डॉ. योगिता हत्याकांड में पुलिस को विवेक की कार में मिले खून के धब्बे और बाल
आगरा: बस हाईजैक मामले में तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को हुई जेल