आगरा में जूता फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर ख़ाक

Smart News Team, Last updated: Sat, 22nd Aug 2020, 2:08 PM IST
  • शुक्रवार की देर रात आगरा की एक जूता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. फैक्ट्री काफी दिन से बंद थी. आग की लपटों के कारण आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई हैं.
जूता फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में चारों तरफ़ सनसनी फ़ैल गई है.

आगरा. आगरा में जगदीशपुर थाना के दहतोरा मोड़ स्थित सौरभ नगर में शुक्रवार की देर रात को एक बंद जूता फैक्ट्री में आग लग गई.आप की लपटें इतनी तेज थी कि आग से आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई है. यह इलाका आगरा का एक रिहायशी इलाका है. आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी.आग लगने की जानकारी के बाद पुलिस फौरन यहां पहुँची. आग इतनी भीषण थी कि पुलिस को आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा.

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार यह जूता फैक्ट्री आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 4 निवासी अशोक चावला की है.

डॉ योगिता के मर्डर में पिस्तौल खोजने को आरोपी विवेक को रिमांड पर लेगी आगरा पुलिस

आग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. साथ ही आसपास के मकानों में दरार आने आने से वहां रह रहे लोग भी दहशत में आ गए हैं. यह जूता फैक्ट्री काफी दिन से बंद थी. हालांकि फिर भी आग के कारण लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

फ़िलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की जांच जारी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें