बंदूक वापस मांगी तो गुस्से में कलयुगी बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या
- ताजनगरी आगरा में एक बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी बेटा फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

आगरा. ताजनगरी के एक कलयुगी बेटे ने अपने 65 साल के किसान पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से पहला बेटा लाइसेंसी बंदूक लेकर कहीं जा रहा था, पिता ने रास्ते में पकड़ लिया और बंदूक की मांग की. इस बात पर बाप-बेटे में बहस हुई जिसके बाद बेटे ने पिता पर ही गोली चला दी. गोली मारने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया वहीं पिता को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला गांव पुरा ग्याप्रसाद मौजा खेड़िया का है. यह घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. रामबाबू के नाम एक लाइसेंसी एसबीबीएल बंदूक है जिसे वे अपने घर पर ही रखते थे.
केरल विमान हादसा: एयरइंडिया के दूसरे पायलट की भी मौत, पूरे मथुरा में शोक
घटना से पहले सरफिरा बेटा मुकेश लाइसेंसी बंदूक को लेकर घर से चला गया. इस बात की जानकारी लगते ही मृतक पिता और परिजनों के साथ उसे ढूंढने पहुंचे.
आगरा: सड़क किनारे खाने वाले ‘चटोरे’ ना बन जाएं कोरोना संक्रमण का कैरियर
जब पिता ने मुकेश को रास्ते पर पकड़ लिया तो उससे बंदूक मांगी. इस बात पर बहस हुई और मुकेश ने पिता को ही गोली मार दी और वहां से भाग निकला. आनन-फानन में वे उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
अन्य खबरें
आगरा में पिता ने मासूम बेटे को दी खौफनाक सजा, खिड़की से लटकाकर पीटा, अरेस्ट
पक्षी स्टार्क फैमिली की चार प्रजाति से गुलजार हुआ फतहपुर सीकरी का जोधपुर झाल
आगरा: लाइसेंसी हथियार रखना बना स्टेटस सिंबल, देसी से लेकर विदेशी बंदूकों का शौक
केरल विमान हादसा: एयरइंडिया के दूसरे पायलट की भी मौत, पूरे मथुरा में शोक