आगरा: सोता रह गया परिवार और चोरों ने कर दिया 9 लाख रुपयों का माल साफ

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Aug 2020, 3:02 PM IST
  • आगरा में चोरों का आतंक अब बढ़ता जा रहा है. सोमवार की रात एक घर से चोर 9 लाख रुपये का सामान उड़ा कर ले गए.
आगरा मेें एक घर पर 9 लाख की चोरी

आगरा. ताजनगरी से आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार रात भी चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और 9 लाख रुपयों से ज्यादा का सामान चुरा कर ले गए जिसमें नगदी और गहने शामिल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात नगला पदी की है. चोरी की घटना नगला पदी के निवासी राजीव कुमार राठौर के घर हुई. वारदात के समय घर में मौजूद परिवार के सदस्य सोते रहे. जब वे सुबह जागे तो नजारा देखकर होश उड़ गया. उनके घर में रखे करीब आठ लाख रुपये के सोने के जेवर (15 तोला) और 70 हजार रुपये चोरी हो चुके थे.

आगरा में खुला विजिलेंस थाना, रिश्वत मांगने वालों की होंगी शिकायतें दर्ज

कमरे में अलमारी खुली तो और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. घर की हालत देखते ही पीड़ित परिवार ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली और मामला दर्ज किया.

पीड़ित राजीव ने इस संबंध में कहा कि वह रात के समय छोटा हाथी गाड़ी चलाता है. गर्मी की वजह से रात के समय पत्नी रश्मि, मां शीला देवी और तीन बच्चों के साथ छत पर सो हुआ था. सुबह करीब पांच बजे रश्मि उठी तो चोरी का पता चला.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें