पुलिस की नौकरी का सपना दिखाकर बड़ी ठगी का शिकार दो युवक, ऐसे हुआ फ्रॉड

Somya Sri, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 5:19 PM IST
  • आगरा में पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों के साथ ठगी की गई. दयालबाग निवासी राजकुमार ने करीब 1 साल पहले टेढ़ी बगिया के रहने वाले युवक को हजारों रुपए दिए थे. साथ ही अपने दोस्त गोपाल से भी टेढ़ी बगिया के रहने वाले युवक को लाख रुपये दिलवा दिए. दोनों ने ठग को पैसे इस उम्मीद में दिए कि उन्हें पुलिस में नौकरी लग जायेगी. पर एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं लगी.
आगरा: पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार हुए दो युवक, जांच में जुटी पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा: आगरा में पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. दयालबाग इलाके के रहने वाले दो युवकों को एक ठग ने पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपए लूट लिए. बताया जा रहा है कि दयालबाग निवासी राजकुमार ने करीब 1 साल पहले टेढ़ी बगिया के रहने वाले युवक को हजारों रुपए दिए थे. साथ ही अपने दोस्त गोपाल से भी टेढ़ी बगिया के रहने वाले युवक को लाख रुपये दिलवा दिए. दोनों ने ठग को पैसे इस उम्मीद में दिए कि उन्हें पुलिस में नौकरी लग जायेगी. पर एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं लगी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाना में की.

बताया जा रहा है की राजकुमार और गोपाल ने उस ठग युवक को वापस से पैसे लौटाने को कहा. जिस पर युवक उसे धमकी देने लगा. जिसके बाद दोनों दोस्तों ने ठग युवक के खिलाफ एत्माद्दौला में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है. बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब कोई सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए हो. बता दें कि उत्तर प्रदेश से ऐसी खबरें आते रहती हैं. इससे पहले यूपी के वाराणसी से सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में आरोपी नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई बार युवक को दिल्ली भी बुलाया करता था. पर मंत्री या अफसर के न होने का बहाना कर उसे लौटा देता था. तंग आकर जब युवक ने शिकायत दर्ज कराई तब कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने दिल्ली के द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

यूपी चुनाव से पहले BJP के इन विधायकों का कटेगा टिकट, प्रदेश संगठन बना रहा लिस्ट

बता दें कि झांसा देकर नौकरी दिलाने का सिलसिला अब आम सा हो गया. इन मामलों में नौकरी के तलाश में काफी दिनों से बेरोजगार युवक आसानी से फंस जाते हैं. जरूरी हैं कि वे चौकन्ना रहें और ऐसे जालसाजों से बचकर रहें. कई मामलों में अपने ही रिश्तेदार लोगों को ठग लेते हैं. रिश्तेदार होने के नाते लोग भरोसा भी कर लेते हैं. लेकिन अंत में उन्हें ना तो नौकरी मिलती है एयर उनके हाथ से पैसे भी निकल जाते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें