आगरा: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की पत्नी और बच्चे की मौत, सिपाही की हालत गंभीर

आगरा. ताजनगरी आगरा में शुक्रवार तड़के सुबह करीब दो बजे आगरा ग्वालियर रोड पर मलपुरा थाना क्षेत्र में माकरोल पर सड़क हादसा हो गया. जिसमें सिपाही की पत्नी और पुत्र की मौत हो गई. वहीं सिपाही और चालक घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मलपुरा पुलिस ने घायल सिपाही और चालक को इलाज के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक,थाना खंदौली क्षेत्र के नगला अर्जुन में रहने वाले सतपाल सिंह पुत्र राधेश्याम पुलिस में सिपाही के पद पर ललितपुर जिले में तैनात हैं. सतपाल सिंह ललितपुर से अपने परिवार और सामान के साथ कैंटर से अपने गांव जा रहे थे. शुक्रवार सुबह तड़के करीब 2 बजे उनका कैंटर थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला मकरोल के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गया. जिससे बड़ा हादसा हो गया और दो लोगों की मौत हो गई.
Video: कानपुर के नमकीन कारखाने में लगी भीषण आग, रेस्क्यू कर बचाई फंसे लोगों की जान
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुर्घटना इतनी भयावह थी कि एक्सीडेंट की आवाज से आसपास के लोगों की नींद खुल गई और वह भी मौके पर पहुंच गए. क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद मलपुरा और थाना सदर की पुलिस फोर्स भी मौके पर आ गई. पुलिस के अनुसार, घायल सिपाही और कैंटर ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं सिपाही की पत्नी अंचल और उनके 6 वर्षीय पुत्र अंशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिपाही की पत्नी और उसके बेटे के शव को गाड़ी में से निकालने के लिए पुलिस को कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.
अन्य खबरें
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, CM गहलोत ने की ये अपील
लखनऊ: 5 घंटे तक नहीं मिला इलाज, एंबुलेंस में ही तड़प कर हुई मरीज की मौत
भारत के जंगलों पर मंडरा रहा है ये नया खतरा, साल की शुरुआत में ही 27 बाघों मौत
Meerut Accident: हस्तिनापुर में स्कूल बस ने 5 साल की मासूम छात्रा को रौंदा, मौत