शादी से पहले लोग ले रहे साइबर एक्सपर्ट की मदद, जानें क्यों है जरूरी

आगरा- पंडित जी ने जन्मपत्री देखकर 30 गुण मिला दिए. रिश्ता तय होने वाला था. युवती के पिता ने अपने एक जान पहचान के दरोगा से संपर्क किया. पूछा, सिर्फ इतना पता करना है यह लड़का कैसा है. दरोगा ने जैसे ही युवक का फोटो त्रिनेत्र सॉफ्टवेयर में अपलोड किया युवक की कर्म कुंडली खुलकर सामने आ गई. युवक 3 बार जुए और सट्टे में जेल गया था. मतलब रिश्ता नहीं हुआ. यह तो महज एक उदाहरण है. ताजनगरी में कई ऐसे मामले हुए हैं जब दूल्हे के घरवालों ने झूठ बोलकर शादी की है. लड़के को इंजीनियर बताया और लड़का बेरोजगार निकला है. मुकदमे तक दर्ज हुए. न्यू आगरा पुलिस ने तो फर्जी आईएएस को भी पकड़ा था.
आगरा में पटाखों की बिक्री और चलाने पर DM ने लगाया बैन, सभी के लाइसेंस रद्द
साइबर एक्सपर्ट की लेते हैं मदद
पुलिस कानूनन किसी की निजी जिंदगी में तब तक नहीं झांक सकती, जब तक सामने वाला किसी मुकदमे में वांछित नहीं हो. बड़े घरानों के लोग शादी से पहले अब पंडित के साथ साइबर एकसपर्ट के पास पहुंच रहे हैं. बकायदा उन्हें फीस दे रहे हैं. सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि लड़के का पहले से किसी से अफेयर तो नहीं है. इसी तरह लड़के वाले भी लड़कियों के बारे में छानबीन कराने पहुंच रहे हैं. प्राइवेट साइबर एक्सपर्ट के लिए यह कोई मुश्किल काम नहीं है. फेसबुक को गहराई से खंगाला जाए तो बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. कौन किस फोटो पर क्या कमेंट कर रहा है. कौन कितने बजे तक ऑनलाइन रहता है.
10 नवंबर: लखनऊ आगरा वाराणसी कानपुर मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
हैकर्स की लेते हैं मदद
यह बात सही है लोग शादियों से पहले ही नहीं शादियों के बाद भी एक दूसरे के बारे में निजी जानकारी करने के लिए हैकर्स की मदद लेते हैं. हैकर्स के लिए निजी जानकारी पता लगाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. किसकी किससे क्या चेट होती है. यह सब सोशल मीडिया पर मिल जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि लोग सोशल मीडिया पर अकाउंट तो बना लेते हैं मगर पासवर्ड ऐसे बनाते हैं जो बहुत जल्दी क्रेक हो जाते हैं.
अन्य खबरें
पति कर रहा है दूसरी शादी, परेशान पत्नी लगा रही है थाने के चक्कर
आगरा में पटाखों की बिक्री और चलाने पर DM ने लगाया बैन, सभी के लाइसेंस रद्द
कोहरे में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आठ वाहनों की भिड़ंत में दो की मौत, आठ घायल
सिपाही हत्याकांड: खनन माफिया ने उजाड़ी दुनिया, एक साल पहले ही हुई थी शादी