आगरा में देर रात ठप हो जाएगी PNG, रसोई गैस अलर्ट मैसेज जारी

Smart News Team, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 10:57 PM IST
  •  रसोई गैस की सप्‍लाई करने वाली ग्रीन गैस कंपनी लिमिटेड ने शहर में उपभोक्‍ताओं को एसएमएस अलर्ट भेजा है, जिसके मुताबिक जिले में आज रात से लेकर रविवार रात तक घरों में पीएनजी की सप्लाई बाधित रहेगी. अलर्ट के दौरान ग्रीन गैस लिमिटेड के सीएनजी (CNG) मदर स्टेशन पर रखरखाव का कार्य शनिवार रात 10 बजे से शुरू होगा, जो रविवार रात तक जारी रहेगा.
आगरा में ठप देर रात ठप जाएगी PNG

आगरा : रसोई गैस की सप्‍लाई करने वाली ग्रीन गैस कंपनी लिमिटेड ने शहर में उपभोक्‍ताओं को एसएमएस अलर्ट भेजा है, जिसके मुताबिक जिले में आज रात से लेकर रविवार रात तक घरों में पीएनजी की सप्लाई बाधित रहेगी. अलर्ट के दौरान ग्रीन गैस लिमिटेड के सीएनजी (CNG) मदर स्टेशन पर रखरखाव का कार्य शनिवार रात 10 बजे से शुरू होगा, जो रविवार रात तक जारी रहेगा.

आगरा में शनिवार रात से लेकर रविवार रात तक पीएनजी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी. ग्रीन गैस कंपनी लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को अलर्ट मैसेज भेजा गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है. इसके साथ ही सीएनजी (CNG) पंप पर भी गैस की सप्लाई नहीं की जाएगी. खबरों के अनुसार इस ब्रेकडाउन के चलते लगभग 20 हजार घरों पर को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

UP Police कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सीएनजी स्टेशन पर रखरखाव के लिए 24 घंटे का ब्रेकडाउन जारी रहेगा, जिसकी वजह से सिकंदरा से कमला नगर तक हाईवे के दोनों तरफ के क्षेत्र में पीएनजी की सप्लाई हो सकेगी. इतना ही सीएनजी स्टेशन से वाहनों को गैस उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी पूूरी तरह बाधित रहेगी.

ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी विनय भारद्वाज ने बताया कि रखरखाव कार्य के चलते 24 घंटे सीएनजी स्टेशन से वाहनों को गैस आपूर्ति नहीं होगी. इसके साथ ही 20 हजार घरों में पीएनजी की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रीन गैस लिमिटेड वाहनों में सिलेंडर रखकर आपूर्ति देने की योजना पर भी काम चल रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें