पुलिस करती रही इंकार, फिर विसरा रिपोर्ट से खुलासा जहरीली शराब से गई 10 की जान
- आगरा में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई. लगातार एक के बाद एक मौत की खबरों से प्रशासन समेत जिला का पूरा अधिकारी अमला मौके पर पहुंच गया. इस मामले में पहले मंगलवार तक पुलिस जहरीली शराब की बात को नहीं मान रही है, लेकिन एडीजी राजीव कृष्ण के निर्देश के बाद विसरा जांच की रिपोर्ट में जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हो गई.

आगरा. डौकी के गांव कौलारा कलां और ताजगंज के गांव देवरी में एक के एक बाद 10 ग्रामीणों की मौत की खबर से पूरे जिले समेत राजधानी तक में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की मौत का कारण जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है. इस संबंध में शुरुआती जांच में पुलिस ने जहरीली शराब से मौत की बात को इंकार कर दिया. जिसके बाद अगले दिन विसरा जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सभी की मौत जहरीली शराब (मिथाइल एल्कोहल) के सेवन से हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की, जिससे इस तरह की अन्य घटनाओं पर रोक लग गई. वहीं, इस संबंध में एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने लखनऊ रिपोर्ट भेजी.
लखनऊ के अधिकारियों के हरकत में आने के बाद जागे जिले के अधिकारी
मंगलवार को पुलिस ने इन मौतों का कारण जहरीली शराब को मानने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद मामला बढ़ता देख लखनऊ के अधिकारियों के हरकत में आने के बाद जिले के अधिकारियों में हलचल मच गई. जिसके बाद एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी रेंज नवीन अरोरा, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम प्रभु नारायण और एसएसपी मुनिराज मौके पर पहले डौकी बाद में कौलारा कलां होते हुए देवरी पहुंचे. एडीजी राजीव कृष्ण ने इस मामले की विधि विज्ञान लैब में विसरा की जांच करवाने को कहा, जिसमें मौत का कारण जहरीली शराब सामने आया. जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने छापेमारी के निर्देश दिए.
आगरा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत का कारण जहरीली शराब नहीं, जांच के लिए कमेटी गठित
एडीजी में जांच में सभी की मौत का कारण जहरीली शराब को माना
एडीजी राजीव कृष्ण ने देर रात मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर लखनऊ भेज दी. इस जांच रिपोर्ट में उन्होंने सभी की मौत का कारण जहरीली शराब को माना. वहीं, इस मामले में 6 के पोस्टमार्टम बाकी के न होने पर उन्होंने कहा कि उनमें भी अन्य की तरह सामान्य लक्षण थे, जिन्होंने जहरीली शराब का सेवन किया और उनकी मौत हुई. इस मामले में तीन थानों में मुकदमें दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को निर्देशित कर दिया है कि वो लगातार छापेमारी करके अवैध शराब बेचने वालों पर नकेल कंसे. साथ ही जो लोग मरे हैं उन्होंने कहा से यह शराब खरीदी और बेचने वाले को कहां से मिली इस संबंध में भी जांच करने को कहा है.
11 लाख की पेट्रोल पंप लूट में पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, 11 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
पेट में जलन के साथ शुरू हो गई उल्टियां
जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों ने बताया कि सभी के पेट में एक दम से तेज दर्द और जलन होने लगी. कुछ समय में उल्टियां आने लगीं और सभी की हालात बिगड़ गई. कई के मुंह से झाग निकलने लगा तो कई को दिखाई देना भी बंद हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान कौलारा कलां के रामवीर, अनिल, राधेश्याम, गयाप्रसाद, ताजगंज के राम सहाय, चंद्रभान, सुनील, ताराचंद और शमसाबाद गांव के दो सगे भाइयों राजू और रूपा के तौर पर हुई है.
10 की मौत 4 के परिजनों का पोस्टमार्टम से इंकार
इस पूरे घटनाक्रम में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम सिर्फ कौलारा कलां के रामवीर, अनिल, गयाप्रसाद, ताजगंज के देवरी गांव के सुनील और ताराचंद और राजू के शव का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं, राधेश्याम, रूपा, रामसहाय और चंद्रभान के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया.
अन्य खबरें
11 लाख की पेट्रोल पंप लूट में पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, 11 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
5 साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं डॉयलॉग पर महिला सिपाही ने लहराया रिवाल्वर, VIDEO वायरल
आगरा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत का कारण जहरीली शराब नहीं, जांच के लिए कमेटी गठित