आगरा: सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक दंपति को किया गिरफ्तार
- आगरा में एक दंपति ने एक सेल्समैन की लूट के इरादे से हत्या कर दी. हत्या के बाद दंपति से सेल्समैन की घड़ी, अंगूठी समेत कई सामना लूट उसके शव को टीपी नगर में फेंक दिया. वहीं, उन्होंने उसके अकाउंट से 72 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया.

आगरा. सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दंपति की पहचान अज उर्फ डकै और उसकी पत्नी मोना के रूप में हुई. आरोपियों ने लूट की वजह से सेल्समैन सुनील कुमार वर्मा की हत्या की. पुलिस माल की बरामदगी के लिए आरोपियों को कटनी (मध्य प्रदेश) लेकर गई थी. माल बरामद कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
हत्या के बाद शव को टीपी नगर में फेंका
पुलिस ने बताया कि आरोपी सेल्समैन सुनील कुमार वर्मा को पहले से जानते थे. उन्होंने 2 अगस्त को पहले सुनील की हत्या की, उसके बाद उसकी घड़ी, अंगूठी, बाइक, एटीएम समेत सभी लूट लिए. लूट के बाद शव की पोटली बनाकर उसे टीपी नगर में फेंक दिया. इस दौरान आरोपियों ने सुनील के मोबाइल से 72 हजार रुपए ट्रांसफर भी किए थे.
नगर निगम की लापरवाही से मानवता शर्मसार! आगरा में जलभराव के बीच निकली शव यात्रा
हत्या करने से पहले सेल्समैन से सीखी नेट बैंकिंग
हत्यारोपी अजय सेल्समैन को पहले से जानता था, उसके सामने कई बार सुनील अपनी कंपनी में ऑनलाइन ट्रांसफर करता था, जिसे देखकर बेरोजगार अजय ने उसकी हत्या कर लूट की योजना बनाई. जिसके बाद अजय ने सुनील से पहले नेट बैंकिंग सीखी. उसके बाद उन्होंने सुनील की हत्या कर दी.
हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत
एसएसपी ने इस घटना के संबंध में बताया कि इस मामले की विवेचना इंस्पेक्टर देवेंदर् शंकर पांडेय कर रहे हैं. हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं और जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दायर की जाएगी. अभी रिमांड में मिले हत्यारोपी दंपति से पुलिस पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य जरूरी जानकारी जुटा रही है.
अन्य खबरें
नगर निगम की लापरवाही से मानवता शर्मसार! आगरा में जलभराव के बीच निकली शव यात्रा
एसपी सिंह बघेल का बयान HC से आगरा में खंडपीठ बनाने का प्रस्ताव मिलते ही शुरू होगा काम
दुबई में रहने वाला हैलो गैंग का सरगना आगरा में गिरफ्तार, ऑनलाइन करता था धोखाधड़ी