Indicash ATM लूटने वाले लूटेरों से आगरा पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

Haimendra Singh, Last updated: Fri, 31st Dec 2021, 11:29 AM IST
  • 23 दिसंबर को बदमाशों ने आगरा के तोरा चौकी क्षेत्र में लगे इंडिकैश के एटीएम लूट लिया था. गुरुवार की देर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी मेव गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं.
आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़.( सांकेतिक फोटो)

आगरा. आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस की इंडिकैश एटीएम लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को बदमाशों के पास से  उनके पास से अवैध हथियार मिले हैं पुलिस को उनके पास से एटीएम लूट के 5.26 लाख रुपये और अवैध हथियार मिले हैं. सभी आरोपियों का हरियाणा से संबंध बताया जा रहा है. बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले बदमाशों ने तोरा चौकी क्षेत्र में लगे इंडिकैश के एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस के वरिष्ठ आधिकारियों को गुरुवार को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश तोरा चौकी की तरफ एटीएम लूटने के इरादे से निकले है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मेट्रो चौराहा तोरा मार्ग पर नाकेबंदी कर दी. पुलिस सभी वाहनों की चैकिंग कर रही थी. चैकिंग की खबर मिलने के बाद बदमाश कार छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी. पुलिस ने मौके पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे.

मामूली विवाद में तालाब में कूदी पत्नी को बचाने गया पति, दोनों डूबे, मौत

पुलिस को आरोपियो के पास से 315 बोर एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. वही उनकी कार से पुलिस को 5.26 लाख रुपए कैश में बरामद हुए है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने 23 दिसंबर को तोरा चौकी क्षेत्र इंडिकैश एटीएम को उखाड़ लिया था. और पैसे निकालने के बाद एटीएम को फैक दिया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें