आगरा: फिल्मी स्टाइल में होती थी तस्करी, चावल के ट्रक से मिला 500 किलो गांजा जब्त
- आगरा में एसटीएफ ने 500 किलो गांजा जब्त किया है. तस्कर इसे चावलों के बोरे से भरे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे.

आगरा. आगरा जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ और थाना पुलिस ने एक चावल से लदे ट्रक से 50 किलो गांजा जब्त किया. साथ ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि गांजे की यह खेप मथुरा डिलीवर की जानी थी. पुलिस और एसटीएफ को इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद ट्रक को पकड़ लिया गया. ट्रक की छानबीन में चावल के बोरों के बीच गांजे के कई बोरे मिले.
थाना सिकंदरा के एसआई कुलदीप मलिक के अनुसार इनपुट मिलने के बाद रविवार शाम सिकंदरा के जेसीबी चौराहे पर पुलिस ने बैरियर लगा दिए.
एसएनएमसी प्राचार्य डॉ. संजय काला कोरोना पॉजिटिव, चार अन्य कर्मचारी भी संक्रमित
ट्रक में चावल के सौ बोरे भरे हुए थे. पुलिस ने सर्च करते हुए चावल के बोरों के बीच से कुछ अलग दिखने वाले बोरों को निकाला जिनमें चेक किया तो भारी संख्या में गांजा बरामद हुआ.
रक्षाबंधन विशेष: 1081 बहनें चढ़ीं दहेज की बलि, भाईयों के अरमानों पर फिरा पानी
पुलिस के अनुसार, 12 बोरों में मिला गांजा तकरीबन 501.60 किलोग्राम है. गांजे के एक बोरे में तकरीबन 41.8 किलोग्राम सामान है. गांजे की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक अलीगढ़ के थाना जवां स्थित सिकंदरपुर कोटा निवासी परवेश कुमार को भी गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है.
अन्य खबरें
रक्षाबंधन विशेष: 1081 बहनें चढ़ीं दहेज की बलि, भाईयों के अरमानों पर फिरा पानी
आगरा में पुराने बीमारों और बीपी-डायबिटीज वालों को बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा
एसएनएमसी प्राचार्य डॉ. संजय काला कोरोना पॉजिटिव, चार अन्य कर्मचारी भी संक्रमित
आगरा: कोरोना मरीज को होम आइसोलेशन में देने होंगे 10 दिन के 6 हजार