आगरा में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
- आगरा पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री की जांच कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
आगरा की थाना खंदौली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी ,लूट, डकैती और अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस चेकिंग अभियान के तहत आगरा पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस अभियान में 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जांच के दौरान पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने का सामान और उपकरण बरामद किया है. एसपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता ने इस मामले का खुलासा किया है. खंदौली थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस मामले में कार्रवाई की है. पुलिस को अपने सूत्रों से इस घटना की जानकारी मिली थी जिसके बाद टीम के साथ बैरियर लगाकर पुलिस ने अपने काम को अंजाम दिया.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन हेल्प डेस्क 2 जून से शुरू , जानें कैसे होगा काम
टैंपो बैरियर की तरफ बढ़ रहा था लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया. टैंपो पर उस वक्त तीन लोग सवार थे और पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल का कार्टून बरामद किया है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने बाकी अभियुक्तों और उनके अड्डे का पता लगाया.
आगरा में 45 साल से ज्यादा वालों को बिना रजिस्ट्रेशन लग रही कोरोना वैक्सीन, जानें
नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री पर जब पुलिस पहुंची तो वहां से दो अभियुक्त फरार हो गए हालांकि 11 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कैश सहित भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बनाने का सामान, एक टेंपो और 10900 खाली डिब्बे बरामद किए हैं.
अन्य खबरें
भाई संग छत पर मस्ती करती नजर आईं शुभी शर्मा, फनी वीडियो की शेयर
जाह्नवी कपूर की बहन शनाया कपूर का फोटोशूट वीडियो वायरल, देखें ग्लैमरस अंदाज
योगी सरकार का फैसला- फ्री दी जाएगी गंगा एक्सप्रेस वे के लिए ग्राम सभा की जमीन