सावधान: आगरा में निकले बिना मास्क घर से बाहर तो कटेगा आपका चालान
- आगरा पुलिस ने मास्क न पहनने पर 30 लोगों के चालान काटे और भविष्य में कार्रवाई की सख्य हिदायत दी।

आगरा. ताजनगरी में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। अनलॉक 1 में लोगों की आवाजाही तो बढ़ गई है लेकिन वायरस के संक्रमण का खतरा टला नहीं है। जिले में प्रतिदिन कोविड के मरीजों की संख्या में इजाफा है जिसे देखकर जिला प्रशासन भी चिंता में है। इसी वजह से जिले में सख्ती भी बढ़ा दी गई है। सोमवार को बिना मास्क घर से बाहर निकले लोगों के पुलिस ने चालान काटे और भविष्य में बिना मास्क देखने पर कार्रवाई की हिदायत देकर छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले के संजय प्लेस में थाना हरीपर्वत और चौकी पुलिस ने बिना मास्क लगाए घूम रहे 30 लोगों के चालान काटे। पुलिस ने सभी लोगों को सख्ती के साथ हिदायत दी कि अगर भविष्य में कोई बिना मास्क पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आगरा के थाना हरीपर्वत प्रभारी अजय कौशल ने इस संबंध में कहा कि लोग अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भी घर बिना मास्क लगाए बाहर निकले। पुलिस ने मौके पर 30 लोगों को पकड़कर उनके चालान काटे हैं।
अन्य खबरें
आगरा: लॉकडाउन लाया आर्थिक तंगी तो कई स्कूलों ने माफ की 3 महीने की फीस
आगरा: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जिला प्रशासन ने शुरू की युद्ध स्तर की तैयारी
गर्भवती महिलाओं के लिए संकट बना कोरोना काल, इन बातों का रखें ध्यान
'मुझे मेरी पत्नी से बचाओ': कोरोना लॉकडाउन मर्दों के लिए भी बना जी का जंजाल