आगरा: बाइक सवार ने मारी पुलिस अफसर के कुत्ते को टक्कर, मुकदमा हुआ दर्ज
- जज कंपाउंड में बाइक सवार ने एक कुत्ता को टक्कर मार दी. कुत्ता के पैर में चोट लग गई. कुत्ता को टहला रहे साहब के फालोवर ने हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस बाइक सवार का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है.

आगरा. आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें इंसानियत पूरी तरह से तार-तार होती दिखी है. दरअसल आगरा के जज कंपाउंड में बाइक सवार ने कुत्ते को टक्कर मार दी. इसमें बेचारे कुत्ता के पैर में चोट आई है. ये सब तब हुआ जब आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र में एक साहब अपने कुत्ते को फालोवर टहला रहा था. फिलहाल इसको लेकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और जीव-जंतु को चोट पहुंचाने की धारा के आधार पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस फिलहाल बाइक सवार का पता लगाने में जुटी हुई है और इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
मुकदमा दर्ज कराने का काम गिरीश चंद्र ने कराया है. पुलिस को दर्ज कराए गए मुकदामे के मुताबिक ये पूरी घटना 3 सितंबर की रात को 8:30 की बताई जा रही है. जब वो अपने कुत्ते को टहला रहे थे तभी एक बाइक सवार तेज स्पीड में उनकी आया और कुत्ते को टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकला. वो इतनी तेजी से बाइक चला रहा था कि गिरीश चंद्र बाइक का नंबर नहीं देख पाए. इस पूरी घटना में कुत्ते के पैर में चोट लग गई और उसका फिलहाल इलाज किया जा रहा है.
मंडी से सब्जी ला रहे किसानों के लोडर को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत
मुकदमे में बाइक का नंबर नहीं लिखा गया है. आरोपी की तलाशी फिलहाल की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल है. वही, इससे पहले हरीपर्वत थाने में दो साल पहले एक साहब के चश्मे की चोरी का मुकदमा लोगों के बीच चर्चा में रहा था.
अन्य खबरें
आगरा: परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव में चार लोग बुरी तरह घायल