आगरा पुलिस ने नकली इंजन ऑयल बनाने वाले फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 12 अरेस्ट
- आगरा पुलिस ने नकली इंजन ऑयल बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए 12 लोगों को अरेस्ट किया लेकिन फैक्ट्री का मालिक अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

आगरा: बुधवार को खंदौली पुलिस को बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब उसने खंदौली नंदलालपुर में नकली इंजन ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भांडा फोड़ करते हुऐ 12 लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन पुलिस इस नकली इंजन ऑयल के मालिक को अभी भी पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है. बुधवार को खंदौली पुलिस को सूचना मिली की खंदौली नंदलालपुर के एक फैक्ट्री में नकली इंजन ऑयल बनाने का काला धंधा चल रहा है. जिसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मौके पर छापेमारी की जिसमें खंदौली पुलिस ने हजारों की तादाद नामी कंपनियों के ऑयल के डिब्बे और कई लीटर तैयार नकली इंजन ऑयल भी बरामद किया.
साथ ही पुलिस ने मौके पर इंजन ऑयल की सप्लाई करने वाली कई टैंपो चालक सहित जब्त किए. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की पहचान शाहरुख के रूप में की है, बताया जा रहा है की इस फैक्ट्री में कई ख्याति प्राप्त कंपनियों का लेबल लगाकर नकली इंजन ऑयल की पैकेजिंग और सेलिंग होती थी, जोकि इसी फैक्ट्री में बनाई जाती थी.
वायरल खबर पर नीति आयोग का खंडन- कोविडशील्ड की सिर्फ एक डोज काफी नहीं
पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन इस फैक्ट्री का मालिक शाहरुख अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस फैक्ट्री मालिक शाहरुख की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, साथ ही पुलिस का दावा है की जल्द नकली इंजन ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थाना खंदौली पुलिस छापेमारी के बाद बरामाद सामानों को अपने साथ थाने लेकर आई है और साथ ही कार्रवाई में जुटी है.
अन्य खबरें
दोगुनी उम्र की महिला से प्यार-पिटाई, नहीं बनी बात तो प्रेमी ने काटा अपना गला
आगरा सर्राफा बाजार में 02 जून को इतनी बढ़ी सोना चांदी की कीमत, जानें भाव
अंबेडकर यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन हेल्प डेस्क 2 जून से शुरू , जानें कैसे होगा काम
आगरा में 45 साल से ज्यादा वालों को बिना रजिस्ट्रेशन लग रही कोरोना वैक्सीन, जानें