आगरा पुलिस के हाथ आया वाहन चोर गैंग, 4 बाइक और 2 एक्टिवा बरामद
- आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोर के गैंग के मुख्य सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पास से चार बाइक और दो एक्टिवा भी बरामद की है.

आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोर के गैंग के मुख्य सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह वाहन चोर गैंग आगरा में बीते कई दिनों से सक्रिय था. चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पास से चार बाइक और दो एक्टिवा भी बरामद की है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि गैंग मास्टर चाबी से बाइक का ताला खोलता था और चोरी के बाद बाइक का चेसिस नंबर घिसकर मिटा दिया करता था.
गैंग बाइक पर दूसरा रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चलाया करते थे. बताया जा रहा है कि चोरी की गई बाइक व अन्य वाहनों को दस से 15 हजार रुपये में बेच दिया जाता था. मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भी भेज दिया है. पुलिस ने वाहन गैंग की गिरफ्तारी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की है. थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस चेकिंग में लगी हुई थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई.
आगरा में घर में बकरी घुसने पर विवाद, गोली मारकर की पिता-पुत्र की हत्या
पुलिस को सूचना मिली कि शक्ति मार्केट में दो बाइक पर सवार चार लोग वारदात की फिराक में घूम रहे हैं. इस बात को लेकर पुलिस ने घेराबंदी कर दी और चोरों को धर दबोजा. आरोपियों के नाम सतेंद्र, अमित, पवन और मोनू यादव बताया जा रहा है. इन चोरों के पास से पुलिस ने चार बाइक और एक्टिवा भी बरामद की है. वहीं, प्रभारी ने जानकारी दी कि चोरों में शामिल सतेंद्र गैंग का मास्टर माइंड है, जो कि मास्टर चाबी से बाइक का ताला खोल लेता है.
अन्य खबरें
आगरा में घर में बकरी घुसने पर विवाद, गोली मारकर की पिता-पुत्र की हत्या
आगरा: पति ने किया पत्नी को ब्लैकमेल, बात न मानने पर इंटरनेट पर वायरल की तस्वीरें
आगरा यूनिवर्सिटी में पिछले 6 साल से इन विषयों में फेल हो रहे छात्र होंगे पास
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी हुए धड़ाम, क्या है आज का मंडी भाव