11 लाख की पेट्रोल पंप लूट में पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, 11 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
- आगरा में 11 लाख की पेट्रोल पंप कैश लूटकांड में एसएसपी मुनिराज ने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सभी 11 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल पेट्रोल पंप कैश लूटकांड में घटना के समय पुलिस गश्त का समय था. घटनास्थल के पास बदमाशों ने जहां कैश लूटा उस दिन वहां पास में ही पीआरवी 16 का ड्यूटी प्वाइंट था. घटना के दिन सुबह दस बजे ही एसएसपी मुनिराज जी ने खुद सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को बैंकों के आस-पास चेकिंग के निर्देश दिए थे.
आगरा: आगरा में 11 लाख की पेट्रोल पंप कैश लूटकांड में एसएसपी मुनिराज ने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सभी 11 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल पेट्रोल पंप कैश लूटकांड में घटना के समय पुलिस गश्त का समय था. घटनास्थल के पास बदमाशों ने जहां कैश लूटा उस दिन वहां पास में ही पीआरवी 16 का ड्यूटी प्वाइंट था. घटना के दिन सुबह दस बजे ही एसएसपी मुनिराज जी ने खुद सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को बैंकों के आस-पास चेकिंग के निर्देश दिए थे.
एसएसपी मुनिराज जी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी रुनकता राजीव कुमार, पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जय बहादुर सिंह, सोनू कुमार, अनुज कुमार, सिपाही भूपेंद्र सिंह , राजकुमार सहित पीआरवी 16 पर तैनात मुख्य आरक्षी अशोक, सिपाही राधेश्याम और सिपाही चालक कुलदीप चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी मुनिराज ने कहा की सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए.
Video: आगरा में महिला आरक्षी का तमंचे संग डिस्को करना पड़ा महंगा, हुई लाइन हाजिर
दरअसल 24 अगस्त मंगलवार को बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 11 लाख रुपये लूट लिए थे. दो दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुलने के बाद सुधीर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मनोज और सेशवीर बाइक से कस्बा में मौजूद स्टेट बैंक में 11 लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे. तभी रुकनता अंडर पास के नीचे एक बाइक पर तीन बदमाश आए और तमंचा तान दिया. तमंचे के दम पर पैसे से भरा बैग लूटने के बाद अपराधी फायर करते हुए भाग गए. उस समय रुकनता पुलिस चौकी पर सात पुलिस कर्मी की ड्यूटी थी. साथ ही तीन पुलिस कर्मी पीआरवी पर तैनात थे. सभी के सभी निष्क्रिय थे. हैं. पुलिस सक्रिय होती तो घटना टल जाती. पुलिस चौकी और घटना स्थल के बीच ज्यादा दूरी नहीं है. सभी ने ड्यूटी में लापरवाही बरती.
अन्य खबरें
आगरा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत का कारण जहरीली शराब नहीं, जांच के लिए कमेटी गठित
आगरा: शराब पीने से 48 घंटे में आठ मौत, परिजनों के आरोप- जहरीली शराब से मरे
आगरा: पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई 11 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस