ताजमहल देखकर लौट रहा था दंपति, प्राइवेट बस ने रौंदा, हुई मौत

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 11:59 PM IST
  • आगरा-जयपुर हाईवे पर एक दंपती के रौंदने का मामला सामने आया है. दरअसल, आगरा में लैदर पार्क के पास दोपहर करीब चार बजे ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों ही पति-पत्नी की मौत हो गई.
आगरा में लैदर पार्क के पास दोपहर करीब चार बजे ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया

आगरा :आगरा में आए दिन हादसों के मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में आगरा-जयपुर हाईवे पर एक दंपती के रौंदने का मामला सामने आया है. दरअसल, आगरा में लैदर पार्क के पास दोपहर करीब चार बजे ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों ही पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दंपती आगरा का ताजमहल देखकर भरतपुर अपने घर को लौट रहे थे.

हादसे का शिकार हुए दंपती का नाम मनोज और नीतू है, जो कि भरतपुर के रहने वाले हैं. दोनों बाइक से आगरा का ताजमहल देखने आए थे. लेकिन मलपुरा थाना क्षेत्र में लेदर पार्क के पास ट्रेवल बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बाइक बस में फंसकर करीब आधा किमी तक घसीटती चली गई. हादसे में मौके पर ही दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं, घटना के तुरंत बाद ही बस चालक उसे छोड़कर भागने लगा, लेकिन किसानों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

दंपती की शादी हुए केवल छह महीने ही हुए थए. वहीं, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर वहां पहुंच गए. हादसे की खबर तुरंत ही पुलिस को दी गई. किसानों ने बताया कि बस चालक बस को छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मजदूरों और किसानों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की और से तहरीर मिलने पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें