आगरा: वाणिज्य कर विभाग की विशेष जांच अभियान में 130 लाख रुपए राजस्व की वसूली

Somya Sri, Last updated: Fri, 3rd Sep 2021, 9:03 AM IST
  • वाणिज्य कर विभाग के लखनऊ मुख्यालय की ओर से विशेष जांच अभियान चलाया गया है. अभियान में करीबन 3000 से अधिक वाहनों की रोड चेकिंग की गई. जिसमें आगरा के प्रवर्तन दलों ने करीबन 130 लाख रुपये टैक्स और पेनल्टी के रूप में सरकारी राजस्व जमा कराया है.
आगरा: वाणिज्य कर विभाग की विशेष जांच अभियान में 130 लाख रुपए राजस्व की वसूली (फाइल फोटो)

आगरा: वाणिज्य कर विभाग की ओर से विशेष जांच अभियान में आगरा के प्रवर्तन दलों ने करीबन 130 लाख रुपये टैक्स और पेनल्टी के रूप में सरकारी राजस्व जमा कराया है. वाणिज्य कर विभाग के लखनऊ मुख्यालय की ओर से विशेष जांच अभियान चलाया गया था. अभियान में करीबन 3000 से अधिक वाहनों की रोड चेकिंग की गई.

मिली जानकारी के मुताबिक विशेष जांच अभियान में प्रवर्तन निदेशालय ने कुल 3306 वाहनों की रोड चेकिंग की. इस दौरान 80 वाहनों के पास कोई वाहन का कोई कागज ही नही था. ये वाहन बिना प्रपत्रों के ही माल का परिवहन करते पाए गए. जिसके बाद प्रवर्तन दलों कार्रवाई करते हुए इन वाहनों से कुल 254 लाख रुपये के माल को जब्त कर लिया. साथ ही इन वाहनों से 130.6 लाख रुपए टैक्स और पेनल्टी के रूप में सरकारी राजस्व में जमा कराया गया. परिवहन कर रहे माल में आईरन, स्टील, स्क्रैप, खाद्य तेल, तंबाकू, पैकिंग समान, सुपारी, मेंथा ऑयल आदि सामान थे.

फेसबुक अकाउंट हैक कर गंदे मैसेज और डर्टी पिक्चर की अपलोड, 6 महीने बाद पुलिस ने लिखी शिकायत

बता दें कि हाल ही में एक वाहन ऐसा भी पकड़ा गया है जो हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब ला रहा था. जिसके पास से फर्जी प्रपत्र मिले हैं. बताया जा रहा है कि वाहन को फर्जी प्रपत्रों के जरिए बिहार ले जाया जा रहा था. मालूम हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और ऐसे में वाहन अंग्रेजी शराब बिहार ले जाते हुए पकड़ा गया.

इस मामले पर अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह ने कहा कि, "वाणिज्य कर विभाग द्वारा कर अपवंचन रोकने को पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है. प्रयास है कि कर माफिया पर अंकुश लग सके. किसी भी सही कारोबारी का उत्पीड़न न हो सके."

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें