कोरोना काल: आगरा से कई शहर जाने वाली AC वॉल्वो बस सेवा बंद, घाटा झेलना मुश्किल
- कोरोना काल में ठीक संख्या में यात्री नहीं मिलने की वजह से आगरा से कई शहरों में दौड़ रही रोडवेज की एसी वॉल्वो बस सेवा बंद कर दी गई है.

आगरा. कोरोना काल में कम यात्रियों होने की वजह से स्कैनिया, वॉल्वो, शताब्दी बसों में आगरा से कहीं पर भी सफर नहीं कर सकेंगे. खर्चे न निकलने के कारण यह फैसला लिया गया है. रोडवेज ने फिलहाल तौर पर डिपो से चलने वाली स्कैनिया, वाल्वो बसों के परिचालन को रोक दिया है. ये बसें अधिकतर मेरठ, कानपुर, लखनऊ वाले रूट पर फर्राटा भरती थी.
ताजनगरी के फोर्ट डिपो में चार वॉल्वो, चार स्कैनिया बसें लंबे रूटों पर दौड़ती थीं, जबकि नौ पिंक बसें, 16 जनरथ बसें राज्य के अलग-अलग रूटों पर जाती थी. 22 मार्च को हुए लॉकडाउन होने की वजह से सभी बसों को रोक दिया गया था.
डॉ दीप्ति की हालत गंभीर, पुलिस के हाथ लगे सुसाइड नोट में बेटी का जिक्र
कोरोना के अनलॉक शुरू होने के बाद एक जून से कुछ बसों को दोबारा शुरू किया गया लेकिन यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ गई.
OLX पर जाओ और ठगी का शिकार हो जाओ, आगरा साइबर सेल का ऑनलाइन फ्रॉड का पर्दाफाश
बस में सफर के लिए यात्रियों की संख्या कम होने से एसी बस का खर्चा निकाल पाना मुश्किल हो गया. इस वजह से विभाग ने फिलहाल इन्हें बंद करने का फैसला लिया है.
राम मंदिर भूमि पूजन: मंदिर में राम दरबार, घर-घर जलेंगे दीप, आगरा में छोटी दिवाली
अन्य खबरें
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच नहीं खुलेगा आगरा ताज महल, जिम भी बंद
आगरा: नहाते समय यमुना में डूबे दो युवक, एक को बचाया, दूसरा लापता, तलाश जारी
आगरा के सीतानगर और शास्त्री पुरम में रंगबाजों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत फैली
राम मंदिर भूमि पूजन: आगरा में ड्रोन से निगरानी, मंदिर-मस्जिद के पास कड़ी सुरक्षा