कोरोना काल: आगरा से कई शहर जाने वाली AC वॉल्वो बस सेवा बंद, घाटा झेलना मुश्किल

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 7:47 PM IST
  • कोरोना काल में ठीक संख्या में यात्री नहीं मिलने की वजह से आगरा से कई शहरों में दौड़ रही रोडवेज की एसी वॉल्वो बस सेवा बंद कर दी गई है.
आगरा से कई शहर जाने वाली एसी वॉल्वो बस सेवा बंद, नहीं झेला जा रहा घाटा

आगरा. कोरोना काल में कम यात्रियों होने की वजह से स्कैनिया, वॉल्वो, शताब्दी बसों में आगरा से कहीं पर भी सफर नहीं कर सकेंगे. खर्चे न निकलने के कारण यह फैसला लिया गया है. रोडवेज ने फिलहाल तौर पर डिपो से चलने वाली स्कैनिया, वाल्वो बसों के परिचालन को रोक दिया है. ये बसें अधिकतर मेरठ, कानपुर, लखनऊ वाले रूट पर फर्राटा भरती थी.

ताजनगरी के फोर्ट डिपो में चार वॉल्वो, चार स्कैनिया बसें लंबे रूटों पर दौड़ती थीं, जबकि नौ पिंक बसें, 16 जनरथ बसें राज्य के अलग-अलग रूटों पर जाती थी. 22 मार्च को हुए लॉकडाउन होने की वजह से सभी बसों को रोक दिया गया था. 

डॉ दीप्ति की हालत गंभीर, पुलिस के हाथ लगे सुसाइड नोट में बेटी का जिक्र

कोरोना के अनलॉक शुरू होने के बाद एक जून से कुछ बसों को दोबारा शुरू किया गया लेकिन यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ गई.

OLX पर जाओ और ठगी का शिकार हो जाओ, आगरा साइबर सेल का ऑनलाइन फ्रॉड का पर्दाफाश

बस में सफर के लिए यात्रियों की संख्या कम होने से एसी बस का खर्चा निकाल पाना मुश्किल हो गया. इस वजह से विभाग ने फिलहाल इन्हें बंद करने का फैसला लिया है.

राम मंदिर भूमि पूजन: मंदिर में राम दरबार, घर-घर जलेंगे दीप, आगरा में छोटी दिवाली

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें