आगरा हत्याकांड: पहले सेल्स ऑफिसर से सीखी नेट बैंकिंग, फिर उतारा मौत के घाट
- आगरा सेल्स अफसर सुनील कुमार शर्मा हत्याकांड के आरोपी अजय को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ में पता चला कि अजय पहले सेल्स अफसर से नेट बैंकिंग और पेटीएम चलाना सीखा. उसके बाद सुनील की हत्या करके उनका मोबाइल लेकर फरार हो गया.

आगरा. आगरा सेल्स अफसर सुनील कुमार हत्याकांड का उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आगरा पुलिस ने सेल्स अफसर के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम अजय उर्फ डकैत है. जिसकी गिरफ्तारी के बाद हत्या का मामला खुल गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ऐसा पैसों के लिए किया. उसने पहले सेल्स अफसर से नेट बैंकिंग सीखी. उसके बाद सेल्स अफसर को बहाने से घर पर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद सेल्स अफसर का मोबाइल लेकर पत्नी के साथ फरार हो गया.
इसके साथ ही कातिल अजय ने पुलिस को बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से बेरोजगार है. उसके ऊपर 1.5 लाख रुपए तक का कर्ज हो गया है. जिसे वह चुका नहीं पा रहा है. वहीं उसकी पत्नी घरों में झाड़ू पोछा का काम करती है. जिससे ही घर का चूल्हा जलता है. साथ ही भी बताया कि वह मृतक सुनील को करीब 10 साल से जानता था. उसने अक्सर सुनील को मोबाइल से इधर से उधर पैसे भेजते देखा था.
UP Unlock Guidelines: यूपी में अब सिर्फ रविवार को लॉकडाउन, फुल डिटेल्स
जिसके बाद उसने सुनील से पहले नेट बैंकिंग के साथ पेटीएम चलाना सीखा. वहीं उसे लगा कि सुनील के पास बहुत पैसा है तो उसने एक दिन सुनील को घर पर बहाने से बुलाया और सिर पर रॉड से हमला करके हत्या लर दी. उसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के साथ उसका मोबाईल अपने साथ लेकर फरार हो गया. वहीं मोबाइल मिलते ही आरोपी ने पेटीएम वॉलेट से 72 हजार रुपए ट्रांसफर किया था. बता दें कि दो अगस्त को ट्रांसयमुना कॉलोनी निवासी सेल्स अफसर सुनील कुमार लापता हुए थे. जिनकी आखिरी लोकेशन अजय के घर पर मिली थी. उसके बाद से ही पुलिस अजय की तलाश कर रही थी.
अन्य खबरें
इंडिगो की आगरा-मुंबई फ्लाइट फिर से शुरू, 14 अगस्त से हफ्ते में तीन दिन भरेगी उड़ान
आगरा: हाईवे पर सवारियों से लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, 5 बदमाश अरेस्ट
आगरा: बोरे में मिला 6 दिन से लापता सेल्स मैनेजर का शव, एक महिला अरेस्ट
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ई-वाहनों के लिए खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन, ये हैं शर्त