डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: शाम को आगरा में था आरोपी विवेक तिवारी, हिरासत में
- आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की पीजी पास डॉक्टर योगिता गौतम के मर्डर केस में फैमिली की शिकायत पर अपहरण और हत्या के आरोपी बनाए गए डॉक्टर विवेक तिवारी वारदात की शाम आगरा में थे, पुलिस की जांच से ये बात बाहर आई है.
_(1)_1597866924304_1597866944388.jpg)
आगरा. एसएन मेडिकल कॉलेज की पीजी पास छात्रा डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के केस में योगिता के परिवार की शिकायत पर आरोपी बनाए गए डॉक्टर विवेक तिवारी अपहरण की घटना की शाम आगरा में थे, ये बात पुलिस की जांच से सामने आई है. आगरा पुलिस योगिता की फैमिली को सुबह से टहला रही थी लेकिन जैसे ही शाम में योगिता के शव की परिवार ने शिनाख्त की, पूरा पुलिस महकमा हिल गया.
एसएसपी ने कई पुलिस टीम बनाकर योगिता गौतम मर्डर केस के हर बिंदु पर जांच का काम शुरू करवा दिया है. बुधवार की रात 9 बजे मूल रूप से कानपुर के रहने वाले डॉक्टर विवेक तिवारी को जालौन में हिरासत में ले लिया गया. तिवारी को जालौन से आगरा लाया जा रहा है जहां पुलिस के बड़े अधिकारी इस केस के बारे में आरोपी डॉक्टर से पूछताछ करेंगे.
#आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉ. योगिता गौतम का मर्डर हो गया है. योगिता के घरवालों की शिकायत पर डॉ. विवेक तिवारी को आरोपी बनाया गया है. यौगिता की मां ने @agrapolice पुलिस पर शिकायत पर फौरी एक्शन ना लेने का आरोप लगाया है. #Agra #AgraMurder #YogitaGautamMurder 2/2 pic.twitter.com/xUkLVZngjl
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 19, 2020
पुलिस ने जब विवेक तिवारी को हिरासत में लिया तो वो खुद को निर्दोष बता रहा था और दावा कर रहा था कि वो तो आगरा गया ही नहीं था लेकिन मंगलवार की शाम 6 बजे की उसकी मोबाइल लोकेशन आगरा की मिली है और पुलिस इस ठोस सबूत को उसे पूछताछ के दौरान तोड़ने में इस्तेमाल करेगी.
आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉ. योगिता गौतम की हत्या, सीनियर पर केस
पुलिस सूत्रों के अनुसार डॉक्टर योगिता गौतम ने मंगलवार शाम साढ़े सात बजे विवेक तिवारी से आखिरी बार बातचीत की थी. उसके बाद योगिता के मोबाइल पर कोई कॉल नहीं आया. शाम 6 बजे से डॉक्टर विवेक तिवारी की मोबाइल लोकेशन आगरा की थी. रात सवा बारह बजे लोकेशन उरई जालौन हुई.
आगरा: बस मालिक की कोरोना से हुई मौत तो कर्ज देने वाले ने किया बस को हाइजैक
पुलिस विवेक तिवारी के मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर अंदाजा लगा रही है कि योगिता की हत्या रात आठ से नौ बजे के बीच हुई है. डॉक्टर योगिता के भाई ने केस में अज्ञात कार सवार का भी जिक्र किया है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो अज्ञात युवक कौन है. डॉक्टर विवेक तिवारी के साथ कौन आया था.
लखनऊ गैस कटिंग केस में 31 की गिरफ्तारी के खिलाफ 20 अगस्त गुरुवार से LPG स्ट्राइक
एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर विवेक तिवारी के आगरा आने के बाद पूछताछ से योगिता मर्डर केस के सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा. एसएसपी ने कहा कि विवेक तिवारी के आगरा आने की पुष्टि हो चुकी है. उसकी और डॉक्टर योगिता की बातचीत के प्रमाण हैं. जिस रास्ते से विवेक तिवारी आगरा से वापस लौटा है, योगिता का शव उसी रूट पर मिला है.
कानपुर से बरामद हुई योगिता मर्डर केस में संदिग्ध विवेक तिवारी की टाटा नेक्सन कार
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि योगिता गौमत के शव की पहचान होते ही पुलिस की कई टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई. डॉक्टर विवेक तिवारी के पास टाटा नेक्सन कार है. डॉक्टर योगिता के भाई ने अपहरण के मुकदमे में ऐसी ही कार का जिक्र किया था जो सीसीटीवी में भी आ गई थी. डॉक्टर विवेक ने कार को कानपुर में छिपा रखा था जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है. विवेक तिवारी की कार को कानपुर से आगरा लाया जा रहा है जिसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी.
अन्य खबरें
आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज की पीजी स्टुडेंट डॉ. योगिता गौतम की हत्या, सीनियर पर केस
आगरा: बस मालिक की कोरोना से हुई मौत तो कर्ज देने वाले ने किया बस को हाइजैक
झांसी में मिली आगरा से हाईजैक बस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने तलब की मामले की रिपोर्ट
आगरा: कंडक्टर से टिकट के पैस वापस करवाकर 34 सवारियों समेत बस को किया हाईजैक