डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: विवेक तिवारी ने भाई और पिता के मर्डर की धमकी दी थी
- डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपी विवेक तिवारी ने योगिता को उसके भाई और पिता के मर्डर की धमकी दी थी. योगिता के परिवार वालों ने बताया कि विवेक योगिता पर शादी करने का दबाव बना रहा था. उसने योगिता को की तरह की धमकी दी थी.
_(1)_1597867891113_1597867905873_1597888809258.jpg)
आगरा. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की पीजी पास छात्रा डॉक्टर योगिता गौतम के मर्डर केस में आरोपी विवेक तिवारी पुलिस की हिरासत में है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और हत्या के कारण समेत अन्य सवालों के जवाब ढूंढ रही है. योगिता की मां और भाई ने पुलिस को बताया था कि हत्या होने से पहले योगिता ने अपने घर फोन करके जानकारी दी थी कि विवेक तिवारी उसे धमकी देता है.
योगिता के मां ने पुलिस को जानकारी दी है कि विवेक ने उसे धमकाते हुए फोन पर कहा था कि भाई, बाप को मरवा दूंगा, गायब करवा दूंगा. उसने ये भी धमकी दी थी कि तुम्हारी और तुम्हारे भाई की मेडिकल डिग्री कैंसिल करवा दूंगा. ये बातें योगिता अपने परिवार को फोन करके बता चुकी थी. इसी के बाद उसका परिवार आगरा योगिता के पास आने के लिए निकला था. आगरा पहुंचकर उन्हें योगिता घर में नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को योगिता के अपहरण की शिकायत की और आरोपी विवेक को बताया.
आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज की पीजी स्टुडेंट डॉ. योगिता गौतम की हत्या, सीनियर पर केस
वहीं विवेक तिवारी ने भी योगिता की मां को कई बार फोन किया था. बुधवार को विवेक ने योगिता की मां को फोन करके योगिता की खोज-खबर लेने का नाटक किया जिससे की उस पर शक ना जाए. दरअसल उसे जानकारी नहीं थी कि योगिता अपने घर वालों को उसकी धमकियों के बारे में बता चुकी है.
आगरा डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: मां और भाई ने हाथ जोड़े पर नहीं पसीजी पुलिस
#आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉ. योगिता गौतम का मर्डर हो गया है. योगिता के घरवालों की शिकायत पर डॉ. विवेक तिवारी को आरोपी बनाया गया है. यौगिता की मां ने @agrapolice पुलिस पर शिकायत पर फौरी एक्शन ना लेने का आरोप लगाया है. #Agra #AgraMurder #YogitaGautamMurder 2/2 pic.twitter.com/xUkLVZngjl
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 19, 2020
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर: रात भर योगिता की मां को फोन कर अनजान बना विवेक तिवारी
योगिता के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जानकारी दी है कि उसके नाखूनों में बाल और खाल मिले थे. इससे जाहिर होता है कि योगिता ने मरने से पहले संघर्ष किया था. जानाकरी है कि योगिता को अपहरण करके गाड़ी में उठाया गया और उसी गाड़ी में संघर्ष हुआ. पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक योगिता के सिर पर किसी भारी चीज से मारा गया जिससे उसकी जान गई और बाद में उसे सड़क के किनारे फेंका गया था.
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: शाम को आगरा में था आरोपी विवेक तिवारी, हिरासत में
योगिता के अपहरण की तहरीर देते समय उसके भाई ने जानकारी दी थी कि विवेक तिवारी के पास टाटा नेक्सन कार है जिसमें योगिता को उठाने का शक है. विवेक तिवारी ने पुलिस पूछताछ में कबूल कर लिया है कि उसकी गाड़ी कानपुर में उसके घर पर खड़ी है. पुलिस उस गाड़ी को कानपुर से आगरा लाएगी और उसकी फॉरेंसिक जांच होगी.
आगरा डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: शादी के लिए दबाव देता था आरोपी विवेक तिवारी
अन्य खबरें
आगरा डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: मां और भाई ने हाथ जोड़े पर नहीं पसीजी पुलिस
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर: रात भर योगिता की मां को फोन कर अनजान बना विवेक तिवारी
आगरा डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: शादी के लिए दबाव देता था आरोपी विवेक तिवारी
डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: शाम को आगरा में था आरोपी विवेक तिवारी, हिरासत में