आगरा: हाईवे पर सवारियों से लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, 5 बदमाश अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 8:14 AM IST
  • आगरा में एसओजी और एत्मादपुर पुलिस ने हाईवे पर सवारियों से लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. इन बदमाशों के पास से पुलिस को चोरी एवं लूट के 19 मोबाइल, 12150 रुपये, दो तमंचे, दो कारतूस, एक स्कॉर्पियों और वैगनआर बरामद हुई है.
हाईवे पर लूटपाट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा. आगरा में हाईवे पर सवारियों से लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को पकड़ा गया है. एसओजी और एत्मादपुर पुलिस ने इन बदमाशों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है. पुलिस को इन बदमाशों के पास से एक स्कॉर्पियो और वैगनआर कार बरामद हुई है. साथ ही लूट के 19 मोबाइल भी बरामद हुए है. पूछताछ के दौरान इन बदमाशों की पहचान जीशान, वाजिद उर्फ आकाश, अमन, अफरोज एवं फरमान के रूप में हुई है. ये बदमाश हाईवे से सवारियों को गाड़ी में बैठाकर रास्ते में लूटपाट करने के बाद उन्हें सड़क पर फेंक देते थे. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य बदमाशों के नाम भी पता चले है. जिन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

हाईवे पर लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए एसओजी को ड्यूटी पर लगाया गया था. छानबीन के दौरान एसओजी को जानकारी मिली की हाथरस का गैंग लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा है. जिसके बाद सोमवार को एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने अपनी टीम के साथ गैंग को घेर कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि तीन महीने पहले फिरोजाबाद जाने वाली एक सवारी को इन लोगों ने कुबेरपुर फ्लाईओवर के नीचे लूटा था. पुलिस को बदमाशों के पास से चोरी एवं लूट के 19 मोबाइल, 12150 रुपये, दो तमंचे, दो कारतूस, एक स्कॉर्पियों और वैगनआर बरामद हुई है.

UPSC EPFO Exam: 5 सितंबर को होगी UPSC EPFO परीक्षा, जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी

गिरफ्तारी के बाद बदमाशों ने बताया कि वे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए भगवान टॉकीज, रामबाग, वाटर वर्क्स, आईएसबीटी, कुबेरपुर आदि जगहों पर अपनी गाड़ी लगाते थे. वारदात के समय ये लोग अपनी गाड़ी का नंबर बदल देते थे. गैंग का एक सदस्य गाड़ी को चलाता था और अन्य सदस्य सवारी बनकर गाड़ी में बैठते थे. ये लोग ऐसे व्यक्ति को लूटपाट का शिकार बनाते थे, जो अकेला हो और अच्छे कपड़े पहना हो. सवारी को गाड़ी में बैठाने के बाद गैंग के सदस्य उस व्यक्ति को रास्ते में घेर कर उसपर तमंचा तान देते थे. जिसके बाद सवारी से पैसे, मोबाइल आदि सामान लूटने के बाद उसे गाड़ी से उतार देते थ.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें