आगरा: पुलिस भी नहीं चोरों से सुरक्षित, दरोगा की बाइक चोरी, तलाश में लगी फोर्स
- आगरा के जगदीशपुर थाना में तैनात दरोगा की मोटर साइकिल चोरी हो गई। अब पुलिस तहरीर लिए बिना ही बाइक को तलाशने में जुटी है।

आगरा. कोरोन लॉकडाउन के अनलॉक-1 में ढील मिलते ही ताजनगरी में अपराधी बेलगाम हैं। जिले में अब तो आम आदमी छोड़िए खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। जी हां, शहर के जगदीशपुर थाना में तैनात दरोगा की बाइक चोरी हो गई। एक पुलिसकर्मी की मोटर साइकिल चोरी होने की खबर से महकमे में हड़कंप मचा है। पुलिस बिना तहरीर के ही बाइक को तलाशने में दिन-रात एक कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की यह घटना मंगलवार रात की है। घटना से पहले थाना जगदीशपुरा में तैनात दारोगा किसी काम से आवास विकास गए थे। वहां उन्होंने अपनी नई बाइक एक जगह के बाहर खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद जब वे वापस बाहर आए तो बाइक वहां नहीं थी। उन्होंने आसपास में बाइक की तलाश शुरू की लेकिन नहीं मिली। जिसके बाद अब बिना तहरीर के ही पुलिस फोर्स बाइक तलाश कर रही है।
थाना जगदीशपुरा एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि बाइक अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई चलाने के लिए ले गया हो। वहीं बाइक मालिक दारोगा की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।
अन्य खबरें
आगरा में अपराधी अनलॉक, पैसे नहीं निकले तो पूरा ATM उखाड़कर ले गए चोर
आगरा: शौच कर रही महिला का खुले में पैदा बच्चा जानवर ले भागे, बॉडी नहीं मिली
ताजनगरी में दिल दहलाने वाली घटना, आगरा में बुजुर्ग पहलवान की पीट-पीटकर हत्या
आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 18वें दिन इजाफा, जानें आज के दाम