कोहरे की चादर ने ढ़क लिया ताजमहल, दीदार करने पहुंचे सैलानियों को हुई मायूसी
- आगरा में कोहरे के चलते सैलानियों को ताजमहल स्मारक का दीदार नहीं हो सका. कोहरे की चादर में ताजमहल परिसर का मुख्य गुंबद पूरी तरह गायब हो गया. बुधवार सुबह चारों तरफ कोहरे की धुंधनुमा चादर छाई रही.

आगरा. ताजनगरी आगरा में बुधवार को कोहरे के चलते सैलानियों को ताजमहल स्मारक का दीदार नहीं हो सका. सूर्योदय के समय ताज का दीदार करने आए सैलानियों को मायूसी का सामना करना पड़ा. मुख्य गुंबद पूरी तरह कोहरे की चादर में गायब हो गया.
बुधवार को आगरा में इस मौसम का सबसे ठंड दिन रहा. कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा भी छाया रहा. चारों तरफ कोहरे की धुंधनुमा चादर छाई रही. ताजमहल के आसपास के इलाकों में विजीविल्टी 30 मीटर से भी कम रही. आगरा की सड़कों पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
आगरा में सबसे ठंडा दिन आज, घने कोहरे में खो गया ताजमहल
पिछले साल दिसंबर में रिलीज में हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’में जादूगर बने एक्टर अक्षय कुमार ने प्रेम की इमारत ताजमहल को कुछ मिनट के लिए गायब कर दिया था. ऐसा ही नजारा बुधवार सुबह दिखा जब कोहरे की चादर ने ताजमहल को पूरी तरह गायब कर दिया. ताजमहल परिसर का मुख्य गुंबद भी कोहरे की चादर ऐसा गायब हो गया. इसके चलते ताज का दीदार करने आए सैलानी मायूस हो गए.
आगरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे दीवानी न्यायालय
दो दिन पहले से ठंड हवा चलने के कारण बुधवार सुबह ठंड तो बढ़ी ही साथ में कोहरे की चादर ने आगरा की सड़कों को ढ़क लिया. कोहरे की चादर के चलते वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए. वाहनों के परिचालन में भी बाधा पहुंची.
अन्य खबरें
आगरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे दीवानी
दोस्त की पत्नी ने दोस्ती करने से किया इंकार, फेक आईडी बनाकर पर किया बदनाम
अवैध खनन कर बालू ला रहे लोगों ने की पुलिस पर फायरिंग, तीन लोग गिरफ्ता गिरफ्तार
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव