खत्म हुआ इंतजार, 21 सितंबर से खुलेगा ताज महल और आगरा किला
- आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कोरोना लॉकडाउन में बंद गए आगरा के ताजमहल और किला 21 सितंबर से फिर सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है.

आगरा. ताजनगरी आगरा से घूमने के शौकिन लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना लॉकडाउन के बाद से बंद ताजमहल और आगरा किला एक बार फिर खुलने जा रहे हैं. आने वाले 21 सितंबर से दोनों स्मारक एक बार फिर खोल दिए जाएंगे. अनलॉक 4 में आगरा के अधिकतर स्मारक खोल दिए गए थे लेकिन ताज महल और आगरा किले को बंद रखा गया था क्योंकि ये दोनों आगरा के कंटेनमेंट जोन में आते थे.
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि दोनों स्मारक बफर जोन से बाहर हो गए है अब यहां कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत यहां सैलानियों के प्रवेश हो सकेगा. सैलानी ऑनलाइन टिकट लेंगे मास्क लगाए बिना प्रवेश नहीं होगा
पोस्टर लेकर सरेंडर करने पहुंचे आगरा बस हाइजैक के आरोपी, लिखा- पकड़ ले पुलिस
आगरा में ताजमहल और किले का खुलना सिर्फ पर्यटकों के लिए नहीं शहर के स्थानीय कारोबारियों के लिए भी अच्छी खबर है. पिछले काफी समय कारोबारी खासतौर पर ताजमहल को खोलने के लिए मांग कर रहे थे.
आगरा में कैफे पर हुआ बवाल, पथराव और गाली-गलौज से इलाके में दहशत, 16 अरेस्ट
अन्य खबरें
पोस्टर लेकर सरेंडर करने पहुंचे आगरा बस हाइजैक के आरोपी, लिखा- पकड़ ले पुलिस
आगरा में कैफे पर हुआ बवाल, पथराव और गाली-गलौज से इलाके में दहशत, 16 अरेस्ट
आगरा: 10 साल छोटे लड़के से ब्याह रचाने की सजा, जेठ ने गला दबाकर कर दी हत्या!
आगरा: मकान के फर्जी आवंटन आरोपी ने पीड़ितों को कहा- मामला होने दो ठंडा मिलेगा घर