आगरा: फर्जी लाइसेंस पर चला रहा था मेडिकल स्टोर, लखनऊ ड्रग विभाग ने की कार्रवाई
- आगरा में फर्जी मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने फुव्वारा में ताज मेडिकल स्टोर को फर्जी लाइसेंस होने पर प्रतिबंधित कर दिया है. जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति के नाम फर्मा का लाइसेंस लिया गया था, वह गुजरात की अरिस्टो फार्मास्युटिकल कंपनी में काम करता है.

आगरा: ताजनगरी आगरा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जहां फार्मासिस्ट की डिग्रियों को किराए पर उठाकर मेडिकल स्टोर चलाने के बाद अब दूसरे की डिग्री पर मेडिकल स्टोर चलाने का मामले का पता चला है. मेडिकल विभाग ने शहर के फुव्वारे जगह पर स्थित एक ऐसे ही मेडिकल स्टोर पर कार्यवाई की है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि मेडिकल स्टोर के लाइसेंस का इंतजाम खरीद फरोख्त के आधार पर किया गया था. ड्रग विभाग ने फार्मासिस्ट पर भी कार्रवाई करने की सिफारिश की है.
आगरा के फुव्वारा क्षेत्र में ताज के नाम से एक मेडिकल स्टोर है. गुरुवार को औषधि विभाग लखनऊ की टीम ने दुकान पर छापा मारा था. मेडिकल स्टोर संचालक ने शारदा प्रसाद के नाम पर लाइसेंस ले रखा था. मौके पर फार्मासिस्ट नहीं मिलने पर स्टोर संचालक से सवाल किए गए. जांच में पता चला कि फिलहाल शारदा प्रसाद गुजरात की अरिस्टो फार्मास्युटिकल कंपनी में काम करता है. मेडिकल फर्म के संचालक मोहम्मद सादिक ने बताया कि वह इस फार्मासिस्ट को नहीं जानता. फर्म के लिए लाइसेंस का इंतजाम मैनकाइंड फार्मास्युटिकल के एमआर दीपेंद्र कुमार नायक ने 60 हजार रुपए लेकर कराया था. विभाग ने तत्काल प्रभाव से मेडिकल का कय-विक्रय प्रतिबंधित कर दिया.
कल्याण सिंह को देखने योगी, मौर्या, स्वतंत्र के साथ PGI लखनऊ पहुंचे जेपी नड्डा
ड्रग विभाग की टीम ने मामले में लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए गुजरात के ड्रग कंट्रोलर से संपर्क किया है.साथ ही कहा गया है कि उसकी सेवाएं समाप्त करने के लिए गुजरात की अरिस्टो फार्मा को भी जानकारी दी है. नौकरी करते हुए फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर नहीं चला सकता. औषधि निरीक्षक, नरेश मोहन ने बताया कि, हमने फर्म की खरीद-बिक्री को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रबल संस्तुति की गई है फार्मासिस्ट का लाइसेंस निरस्त करने के लिए ड्रग कंट्रोलर को लिखा जा रहा है.
अन्य खबरें
इतने घंटे से कम में आगरा एक्सप्रेसवे क्रॉस किया तो कटेगा ऑटोमेटिक चालान
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 50 से अधिक लोग घायल
आगरा विवि की परीक्षा 22 जुलाई से कराने की तैयारी, एग्जाम सेंटर पर बैठक में चर्चा
आगरा: डिवाइडर पर सो रहे लोगों पर चढ़ी अनियंत्रित डंपर, हादसे में 1 की मौत 2 घायल