आगरा: चोरी की बुलट पर चलकर हथियारों की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा, 3 अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 9:11 AM IST
  • ताजगंज पुलिस ने आगरा में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है. यह गिरोह चोरी की बुलट पर चलता था और तंमचे बेचा करता था. पुलिस को आरोपियों के पास से दो चोरी की बुलट, पांच तमंचे और कारतूस बरामद हुए है.
अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा. आगरा में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग चोरी की बुलट पर गिरोह को चलाते थे और तमंचे बेचा करते थे. ताजगंज पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच तंमचे, कारतूस और दो चोरी की बुलट बरामद की है. ये आरोपी अछनेरा निवासी राहुल पचौरी से तमंचे लिया करते थे. पुलिस मुख्य आरोपी राहुल पचौरी को पकड़ने में जुटी हुई है.

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पुलिस को बुलट पर चलने वाले एक गिरोह की सूचना मिली थी. यह गिरोह तमंचे बेचा करता है. इस गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी एसओजी को सौंपी गई थी. जिसके बाद संयुक्त टीम ने घेराबंदी के लिए जाल बिछाया और तीन आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम इकरामनगर कागारौल निवासी हेमंत चाहर, खेरागढ के सालेह नगर का निवासी रामपाल और खेरागढ़ के नगरा विष्णु का निवासी प्रहलाद बताया.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कई जगह भिड़े सपा-BJP कार्यकर्ता, 14 जिलों में बवाल-फायरिंग

आरोपियों ने बताया कि अछनेरा निवासी राहुल पचौरी से ये लोग तमंचे लेकर उसे ज्यादा कीमत पर बेचा करते थे. आरोपी एक तमंचा दो हजार में खरीदते थे और उसे चार से पांच हजार रुपये में बेचते थे. आरोपियों ने जयपुर से दो बुलट भी चोरी की थी. पुलिस को शक है कि आरोपी अवैध पिस्टल भी राजस्थान से ही लेकर आते थे. लेकिन आरोपियों ने इस बात को कबूल नहीं किया है. एसपी सिटी के अनुसार मुख्य आरोपी राहुल पचौरी को पकड़ने के लिए एसओजी के कुलदीप दीक्षित और सर्विलांस प्रभारी नरेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें