आगरा: नहाते समय यमुना में डूबे दो युवक, एक को बचाया, दूसरा लापता, तलाश जारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 4:42 PM IST
  • ताजनगरी आगरा के एक इलाके में यमुना नदी में नहाते हुए दो युवक डूब गए जिनमें एक युवक को दोस्तों ने बचा लिया जबकि एक पानी के तेज बहाव के साथ बह गया.
चार दोस्त नदी में नहाने पहुंचे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा. आगरा में यमुना नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए. मौके पर मौजूद दोस्तों ने एक युवक को तो बचा लिया जबकि एक पानी के साथ बह गया. सूचना मिलते ही युवकों के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए. गोताखोर उसकी तलाश में लगे हैं. हालांकि, अब उसके बचने की उम्मीदें कम बताई जा रही हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के स्ट्रेची पुल के पास मंगलवार शाम करीब 5 बजे लोहामंडी निवासी 19 वर्षीय वकार अपने मोहल्ले के दोस्त सुहैल, वसीम, शाहरुख के साथ यमुना नदी में नहाने पहुंचा था. चारों दोस्त नदी में नहा रहे थे. 

आगरा के सीतानगर और शास्त्री पुरम में रंगबाजों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत फैली

जब वकार और शाहरुख नहा रहे थे तो अचानक पानी में तेज बहाव आ गया जिस वजह से दोनों डूबते हुए बचने का प्रयास करने लगे.

राम मंदिर भूमि पूजन: आगरा में ड्रोन से निगरानी, मंदिर-मस्जिद के पास कड़ी सुरक्षा

थोड़ी दूर पर मौजूद दोस्तों ने देखा तो उन्होंने किसी तरह शाहरुख को तो बचा लिया लेकिन वकार को नहीं बचा पाए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और युवकों के परिजन घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. गोताखोरों की मदद से लापता युवक वकार की तलाश की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें