आगरा: कोरोना अनलॉक में जुलाई से बंद हो सकता है फ्री राशन, नहीं आया सरकारी आदेश
- लॉकडाउन शुरू होने के बाद से राशनकार्ड धारकों को मिल रहा फ्री राशन अब जुलाई से नहीं मिलने की संभावना है।

आगरा. कोरोना लॉकडाउन का अनलॉक 1 फेज शुरू हो गया जिसमें लोगों को काम -कारोबार की छूट दे दी गई है। ऐसे में खबर है कि ताजनगरी आगरा में लॉकडाउन के दौरान राशनकार्ड धारकों को मिल रहा फ्री राशन अब जुलाई से नहीं मिलने की संभावना है। गुरुवार तक भी जुलाई माह के लिए यूपी सरकार ने मुफ्त राशन के लिए गुरुवार तक कोई आदेश जारी नहीं किया।
गौरतलब है कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद पिछले 3 महीनों से राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल और एक किलो चना मुफ्त मिल रहा था। लेकिन जुलाई में मुफ्त राशन मिलना बंद होने की संभावना है। विभाग के सूत्रों की मानें तो सरकार की ओर से जुलाई माह में मुफ्त राशन वितरण का कोई आदेश नहीं आया है। इसी वजह से संभावना है कि जुलाई में पैसा देकर ही राशन मिलेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र ने इस संबंध में कहा कि जुलाई माह में मुफ्त राशन वितरण का आदेश अभी तक नहीं आया है। आदेश नहीं आता है तो कार्डधारकों को शुल्क देकर राशन देना पड़ेगा।
अन्य खबरें
आगरा: 100 मीटर की दूरी पर गंगाजल फिर भी पानी को तरसते प्यासे लोग, ये कैसी मजबूरी
लॉकडाउन में 29 नवजात, 18 मां की मौत, सुरक्षित जच्चा-बच्चा बनकर रहा गया है ख्वाब
रिश्ते के दादा ने महीनों किया लड़की से रेप, प्रेग्नेंट हुई तो हैवान ने किया यह..
आगरा में कोरोना का कोहराम, फिर भी विदेश से आकर खुले घूम रहे कोविड-19 संदिग्ध