आगरा: यूपी 112 की बाइक में लगी आग, सिपाही और होमगार्ड हुए घायल
- आगरा में यूपी 112 की बाइक और यामाहा आर15 में हुई टक्कर का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की बाइक में आग तक लग गई.
_1605520745359_1605520753945.jpg)
आगरा: आगरा में आए दिन हादसों के नए-नए मामले सामने आते हैं. हाल ही में जिले में यूपी 112 की बाइक और यामाहा आर15 में हुई टक्कर का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की बाइक में आग तक लग गई. इस घटना में एक सिपाही और होमगार्ड के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार लोग भई घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां होमगार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर यामाहा आर15 पर सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि घटना शनिवार की रात करीब 11 बजे हुई है. इसमें यूपी 112 की बाइक पर सिपाही राज यादव और होमगार्ड राजेश शर्मा ड्यूटी कर रहे थे. वह पुरानी मंडी से ताज व्यू तिराहा की और गश्त करते हुए जा रहे थे. इसी दौरान कैलाश सिनेमा के पास सामने से आ रही यामाहा बाइक से यूपी 112 बाइक की टक्कर हो गई. यामाहा आर15 पर भी दो युवक सवार थे, जिनका नाम आकाश और अतुल बताया जा रहा है.
आगरा: ससुराल में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, नौ महीने पहले हुई थी शादी
सीओ सदर महेश कुमार ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें सिपाही, होमगार्ड सहित युवक भी घायल हो गए. टक्कर से यूपी 112 की बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया, जिससे बाइक में आग लग गई. इसे देखते हुए वहां मौजूद लोग जुट गए और उन्होंने घायलों को वहां से उठाकर थान ताजगंज में हादसे की सूजना दी. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, साथ ही बाइक में लगी आग भई बुझाई गई.
अन्य खबरें
आगरा में पटाखे जलाने पर दो गुटों में बवाल, पांच आरोपी हुए गिरफ्तार
आगरा: ससुराल में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, नौ महीने पहले हुई थी शादी