आगरा में मछली खाने से हो सकते हैं बीमार, बाजार में बिक रही यमुना में मरी मिली मछलियां
- आगरा में यमुना नदी का पानी दूषित. दूषित पानी में दर्जनों मछलियां मृत मिली. इसके पहले भी कई बार हजारों की संख्या में मछलियां मृत मिल चुकी हैं. अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली का पानी जहरीला होने की वजह से मछलियां मरी है वहां से बहकर आगरा पहुंची है.

आगरा. आगरा में यमुना का पानी काफी प्रदूषित हो गया है. प्रदूषित जल का असर मंगलवार को देखने को मिला बड़ी मात्रा में नदी में मछली मरी मिली. रोज की तरह जब लोग पुल के नीचे सुबह जब मछलियों को दाना डालने आए तब उन्होंने मछलियां मरी देखी. दर्जनों की संख्या में मछलियां ऊपर ही तैर रही थी. मछलियों को कोई हरकत न करते देख लोग करीब जाकर देखे तो मछलियां मर चुकी थी.
स्थानीय लोगों का कहना कि दिन प्रतिदिन यमुना का पानी जहरीला होता जा रहा है जिसके कारण पानी में अक्सर करके मछलियां मरी मिलती हैं. लेकिन प्रशासन शिकायत के बावजूद कोई सुध नहीं लेता है. साथ ही बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी कई बार ऐसा मामला सामने आया है.
UP में डेंगू ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड, 25800 लोग संक्रमित, यह जिले हैं अधिक प्रभावित
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज तो बस 30-40 मृत मछलियां ही है वरना रोज तो हजारों की संख्या में मर रही है. पानी इतना दूषित और बदबूदार है कि यहां रहने दूबर हो गया है. पानी के गंध से पूरा इलाका दूषित हो रखा है. लोगों का कहना यमुना के किनारे फैक्ट्रियां है सभी फैक्ट्रियों ने अपना गंदा पानी नदी में खोल रखा है. जिसके कारण मछलियां मर रही है.
बाजार में बिक रही मरी मछलियां:
आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पर कुछ लोग मरी मछलियां थैले में भर कर ले जाते है और उसे कहीं बेचते है. ऐसे में जहरीली मछलियां खाने से लोगों की सेहत खराब हो सकती है. इस पर भी प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है.
दिल्ली से आ रही मरी मछलियां:
लोगों ने बताया कि 20 जुलाई 2021 को भी हजारों की संख्या में मृत मछलियां मिली थी. जिसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी. जिस पर अधिकारियों का दो टूक जवाब आया था कि दिल्ली का पानी जहरीला होने की वजह से मछलियां मरी है वहां से बहकर आगरा पहुंची है. साथ ही बताया कि आगरा का पानी पूरी तरह से सही है.
अन्य खबरें
यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए अली जैदी
16 नवंबर से यूपी में BJP शुरू करेगी व्यापारी सम्मेलन, जानें आपके जिले में कब होगा आयोजन
क्या 'लखनऊ यूनाइटेड' होगा यूपी की पहली IPL टीम का नाम ? वायरल सच्चाई जानें
यूपी चुनाव को लेकर भाजपा घोषणा पत्र समिति का गठन, सुरेश खन्ना बनाए गए अध्यक्ष