आगरा कमिश्नर के माता-पिता के बाद बहन मिलीं कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार क्वारंटीन
- ताजनगरी आगरा में मंडल कमिश्नर के माता-पिता के बाद अब उनकी बहन कोरोना से संक्रमित मिली हैं.

आगरा. ताजनगरी में कोरोना वायरस का हाहाकार लगातार जारी है. आगरा के मंडल आयुक्त अनिल कुमार के माता और पिता के बाद अब उनकी बहन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली है जिनके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है. वहीं कमिश्वर अनिल कुमार के पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया गयै है.
गौरतलब है कि मंडलायुक्त अजय कुमार की पत्नी और दोनों बच्चों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल वे एक होटल में क्वारंटाइन हैं. जबकि रक्षा बंधन पर उनके घर आई बहन की जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आगरा: सड़क किनारे खाने वाले ‘चटोरे’ ना बन जाएं कोरोना संक्रमण का कैरियर
जांच से पहले तक वे भी होटल में ही क्वारंटाइन थीं लेकिन शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.
आगरा: बिचपुरी चौकी के दारोगा और सिपाही कोरोना संक्रमित, चौकी क्वारंटाइन
दूसरी ओर एंटीजन टेस्ट में बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल के घर रहने वाले पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि इनमें से कोई उनके परिवार से नहीं है.हाल ही में सांसद की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार की जांच हुई जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
अन्य खबरें
बंदूक वापस मांगी तो गुस्से में कलयुगी बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या
आगरा में पिता ने मासूम बेटे को दी खौफनाक सजा, खिड़की से लटकाकर पीटा, अरेस्ट
पक्षी स्टार्क फैमिली की चार प्रजाति से गुलजार हुआ फतहपुर सीकरी का जोधपुर झाल
आगरा: लाइसेंसी हथियार रखना बना स्टेटस सिंबल, देसी से लेकर विदेशी बंदूकों का शौक