आगरा कमिश्नर के माता-पिता के बाद बहन मिलीं कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार क्वारंटीन

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 9:18 PM IST
  • ताजनगरी आगरा में मंडल कमिश्नर के माता-पिता के बाद अब उनकी बहन कोरोना से संक्रमित मिली हैं.
आगरा कमिश्नर का पूरा परिवार क्वारंटीन

आगरा. ताजनगरी में कोरोना वायरस का हाहाकार लगातार जारी है. आगरा के मंडल आयुक्त अनिल कुमार के माता और पिता के बाद अब उनकी बहन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली है जिनके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है. वहीं कमिश्वर अनिल कुमार के पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया गयै है.

गौरतलब है कि मंडलायुक्त अजय कुमार की पत्नी और दोनों बच्चों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल वे एक होटल में क्वारंटाइन हैं. जबकि रक्षा बंधन पर उनके घर आई बहन की जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

आगरा: सड़क किनारे खाने वाले ‘चटोरे’ ना बन जाएं कोरोना संक्रमण का कैरियर

जांच से पहले तक वे भी होटल में ही क्वारंटाइन थीं लेकिन शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.

आगरा: बिचपुरी चौकी के दारोगा और सिपाही कोरोना संक्रमित, चौकी क्वारंटाइन

दूसरी ओर एंटीजन टेस्ट में बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल के घर रहने वाले पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि इनमें से कोई उनके परिवार से नहीं है.हाल ही में सांसद की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार की जांच हुई जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें