यूपी में नई दुल्हन का पति को संदेश, पहले घर में टॉयलेट बनवाओ, फिर मुझे लेने आओ
- यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स की नई नवेली दुल्हन इसलिए घर छोड़कर मायके चली गई क्योंकि ससुराल में टॉयलेट नहीं था. कहानी थोड़ी फिल्मी है लेकिन 2022 में ऐसा होना दुखद भी है, वो भी तब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सालों से हर घर शौचालय जैसी मुहिम चला रहे हों. पढ़िए पूरी कहानी.

आगरा. आपने अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा देखी होगी, उसमें हीरो को छोड़कर हीरोइन सिर्फ इसलिए चली जाती है क्योंकि ससुराल में शौचालय नहीं होता. ऐसा ही सेम टू सेम मामला यूपी के अलीगढ़ जिले से सामने आया है जहां खैर तहसील के जट्टारी गांव में ब्याह कर आई एक नई नवेली दुल्हन अपने मायके वापस लौट गई क्योंकि ससुराल में टॉयलेट ही नहीं था और बाहर शौच करने जाने में वह असहज महसूस कर रही थी. 2022 में भी ऐसी बात सुनने में थोड़ी अजीब है लेकिन यह मामला साफ-सफाई को लेकर आज भी लोगों के मानसिक पिछड़ेपन को दर्शाता है.
मायके लौटने वाली नई दुल्हन का नाम खुशी है जो प्रयागराज जिले के ताकिपुर गांव की निवासी है. कुछ समय पहले ही उसकी शादी टप्पल थाने के जट्टारी गांव के निवासी कमल से हुई थी. कमल का परिवार गरीब है जो सिर्फ एक ही कमरे मकान में रहता है जहां टॉयलेट भी नहीं है. खुशी ने शुरुआत में कुछ दिन तो ऐसे ही काट लिए लेकिन जब उससे मैनेज नहीं हुआ तो वह वापस अपने ससुराल लौट गई.
गाय को बंधक बनाकर पांच लोगों ने किया रेप, वायरल वीडियो के बाद इलाके में तनाव
जाहिर है नई दुल्हन इस वजह से वापस मायके लौट जाए तो ससुराल वालों को शर्मिंदगी महसूस हुई. कमल ने जब पत्नी से वापस आने के लिए कहा तो खुशी ने साफ कह दिया कि जब तक घर में टॉयलेट नहीं बनेगा, वह वापस नहीं आएगी. दूसरी ओर कमल और उसके पिता का कहना है कि वे अनपढ़ लोग हैं जिस वजह से किसी भी सरकारी लाभ लेने से वंचित रहते हैं. पढ़े लिखे ना होने की वजह से ना उनके पास सरकारी घर है या फ्री टॉयलेट बन पाया है. यहां तक कि उनका आजतक आधार और राशन कार्ड भी नहीं बन पाया है.
वहीं खुशी के ऐसे मायके जाने की खबर एक समाजसेवी को भी लगी जिन्होंने अब उनकी ससुराल में टॉयलेट बनवाना शुरू किया है. टॉयलेट बन जाने के बाद उम्मीद है कि खुशी अपनी ससुराल वापस लौट जाएगी.
अन्य खबरें
मिट्टी में दीमक न होता तो यूपी के आगरा में नहीं MP के इस शहर में होता ताजमहल
चोरी की अनोखी घटना! चोर को पुरानी बाइक पसंद नहीं आई तो दूसरी चुरा ली
वैलेंटाइन डे पर आगरा में Valentine बाबा को हिंदू संगठन ने फांसी पर लटकाया